छेदी साउंड सर्विस के संचालक रमेश श्रीवास्तव का आकस्मिक  निधन- भारत संपर्क

0
छेदी साउंड सर्विस के संचालक रमेश श्रीवास्तव का आकस्मिक  निधन- भारत संपर्क

साउंड सर्विस की दुनिया में पिछले कई दशकों से चिर परिचित नाम रमेश श्रीवास्तव का निधन हो गया है।
बिलासपुर के प्रतिष्ठित संस्थान “छेदी साउंड सर्विस” के संचालक रमेश श्रीवास्तव पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे, 62 वर्ष की आयु में उनका आकस्मिक निधन “दोपहर 2:30 बजे हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास स्थान “दयालबंद, नारियल कोठी, शिखा वाटिका के सामने” से सरकंडा मुक्तिधाम के लिए कल “दिनांक 4 अगस्त 2024” को “सुबह 10:00 बजे” निकलेगी।
वे नितिन, विवेक, नरेंद्र श्रीवास्तव के पिता थे एवं आशीष श्रीवास्तव (रिंकू) के चाचा थे। उनके निधन पर अलग-अलग संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुला सीवर या गड्ढा दिखने पर कहां करें शिकायत? बारिश में कैसे टलेगा खतरा – भारत संपर्क| Video: लबूब डॉल को इंडियन वर्जन हुआ वायरल, साड़ी-जूलरी पहनाकर बना दी देसी दुल्हन| *बगैर डाॅक्टर पर्ची के नशीला दवाई बेचते पाये जाने पर मेडिकल दुकान संचालकों…- भारत संपर्क| वियतनाम में तूफान का कहर, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 लोगों की मौत – भारत संपर्क| तेरे दादा की सड़क है… बाइक हटाने पर शुरू हुआ विवाद, दबंगों ने घर में घुसक… – भारत संपर्क