दो वाहनों में हुई जोरदार भिड़ंत, कार सवार परिवार घायल- भारत संपर्क
दो वाहनों में हुई जोरदार भिड़ंत, कार सवार परिवार घायल
कोरबा। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह एक हादसा हो गया। वाहन की टक्कर से कार में सवार पूरा परिवार घायल हुआ है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब 6.50 बजे की है। डायल 112 के सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से रोड एक्सीडेंट की सूचना पर बांगो कोबरा-1 की टीम तत्काल रवाना होकर नेशनल हाईवे-130 के ग्राम बंजारी (रमा देवी पेट्रोल पंप) के पास पहुंची। यहां एक कार क्रमांक सीजी 29 एसी 5801 व वाहन क्रमांक एमएच 40 सीडी 2464 में जोरदार आमने-सामने से टक्कर हो गई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे का सुखद पहलू रहा कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी।