हर्ष , आन्या और नवनीत ने की जीत हासिल, जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट हुआ संपन्न  – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
हर्ष , आन्या और नवनीत ने की जीत हासिल, जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट हुआ संपन्न  – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। अंडर-15, अंडरU-17 बालक ,बालिका जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता हुआ संपन्न l अंडर-15, बालक एकल वर्ग का ख़िताब हर्षवर्धन सिंह ने अपने नाम किया , उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी आदित्य महतो को 21-10, 21-15 से हराकर ख़िताब हासिल कि, अंडर-15 बालिका एकल वर्ग का ख़िताब आन्या विजयवर्गी ने मेघा राठिया को 21-07, 21-09 से हराकर ख़िताब हासिल कि, और अंडर-17 बालक में नवनीत कुमार ने प्रणव हरदिहा को 21/13, 21/11 से हराकर ख़िताब हासिल कि ,मैच बड़ा ही रोमांचक था , सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए अतं तक डटकर एक दूसरे का सामना किया ।

गौरतलब है की आगामी 20 अगस्त से 24 अगस्त 2024 तक रायपुर में होने वाले २३वी सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाडी भाग लेने वाले है जिसके लिए ये चयन प्रतियोगिता का आयोजन चक्रधर क्लब रायगढ़ में जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित किया गया था l

संघ के संरक्षक सुभाष अग्रवाल, सचिव सौरभ पंडा , संघ के सदस्य राजेश यादव, एवं द शटलर्स अकादमी के सीनियर कोच हितेश वर्मा ने विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया l

उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में फाइनल विजेता खिलाडी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीधे मैन ड्रा में खेलने का मौका मिलेगा वहीं अन्य खिलाडी क्वालीफाइंग में भाग ले सकेंगे l संघ के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा खिलाडियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें प्रेषित की गयी l
उक्तआशय की जानकारी संघ के सचिव श्री सौरभ पंडा द्वारा दी गयी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हमारी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क