10 करोड रुपए की चिट फंड ठगी करने वाला 6 साल से फरार आरोपी…- भारत संपर्क


बिलासपुर पुलिस ने पिछले 6 सालों से फरार एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जिसने कैरियर ड्रीम एजुकेशन एकेडमी नाम से चिटफंड बनाकर करीब 10 करोड रुपए की ठगी किया है। आरोपी के खिलाफ बिलासपुर जिले में 7 और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एक सहित कुल आठ मामले दर्ज है। चिटफंड में निवेश के बाद अधिक मुनाफे का लालच देकर इसने करीब 10 करोड रुपए का निवेश कराया था। आरोपी बिलाईगढ़ निवासी अरुण वर्मा और उसके साथियों के खिलाफ बिलासपुर में ही सात और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एक मामला दर्ज किया गया। इसके बाद मुख्य आरोपी अरुण वर्मा गायब हो गया। बिलासपुर में आरोपी अरुण वर्मा के खिलाफ सरकंडा थाने में 4 प्रकरण, कोतवाली में दो, कोनी में एक और बिलाईगढ़ में एक मामले दर्ज है, लेकिन 2018 से ही अपने परिवार सहित आरोपी गायब है।

इधर एसपी के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर से इस फरार आरोपी की तलाश शुरू की तो पता चला कि वर्तमान में वह अलवर राजस्थान में रहता है और उसका परिवार भोपाल में रह रहा है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम भोपाल पहुंची तो पता चला आरोपी भोपाल से इंदौर चला गया है। पुलिस ने उसके आने का इंतजार किया और फिर आयकर कॉलोनी भोपाल में स्थित किराए के मकान से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी अरुण वर्मा ने बताया कि बिलासपुर और अन्य जिले में मामला दर्ज होने के बाद वह डिंडोरी, मंडला, बालाघाट सागर और इंदौर जैसे शहरों में अपने परिवार के साथ छुपता फिर रहा था, फिर खुद नौकरी करने अलवर राजस्थान चला गया और अपनी पत्नी को आयकर कॉलोनी भोपाल में छोड़ दिया। उसे यह सब आइडिया फिल्मों से मिला था। करीब 10 करोड रुपए चिटफंड ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी अरुण वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
error: Content is protected !!