मामा जेल में, बाहर एसईसीएल कर्मी को धमका रहे भांजे, पैसे की…- भारत संपर्क
मामा जेल में, बाहर एसईसीएल कर्मी को धमका रहे भांजे, पैसे की मांग को लेकर दे रहे धमकी, एसपी से शिकायत
कोरबा। सूदखोर ईरफान कुरैशी उर्फ मोनू जेल में निरूद्ध है। बाहर उसके भांजे सलमान कुरैशी, नदीम कुरैशी द्वारा रास्ता रोककर पैसा मांगा जा रहा है। नहीं देने पर मामा के जेल से छुटने के बाद अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे है। मामले की शिकायत एसपी से की गई है। कन्हैया लाल जायसवाल पिता बिसाहू लाल जायसवाल निवासी ग्राम चैनपुर नगर बतारी दीपका ने मामले की शिकायत एसपी से की है। जिसमें कहा गया है कि वह वर्तमान में एस.ई.सी.एल. सी.ई. डब्लू.एस. गेवरा में क्रेन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। आर्थिक आवश्यकता होने के कारण आरोपी ईरफान कुरैशी से बतौर उधार स्वरूप 40,000/- (चालीस हजार रूपये) सन् 2018 -19 में लिया था। तपश्चात 55 (पांच हजार रूपये) और लिया था, इसके एवज में उसने अपना ए.टी.एम. कार्ड एवं भारतीय स्टेट बैंक के 20 चेक, बैंक ऑफ इण्डिया के 05 चेक हस्ताक्षर कर, नेट बैंकिंग को बतौर अमानत उसे दिया था। जिसका दुरूपयोग करते हुए ए.टी.एम. कार्ड एवं नेट बैंकिंग से लगभग 14,00,000/- रूपये (चौदह लाख रूपये) आहरित कर लिया गया है। वेतन 70,000/- रूपये (सत्तर हजार रूपये) में से केवल 5 हजार कभी 2 हजार, कभी 3 हजार देता था। बाकी सारा रकम ले लेता था। 40,000/- रूपये (चालीस हजार रूपये) कर्ज के एवज में बतौर ब्याज स्वरूप उसके द्वारा 14,00,000/- रूपये (चौदह लाख रूपये) ले लिया गया है। इसके बावजूद भी उसके दोनो भागों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। गाली गलौज मारपीट करते हुए उठा लेने की धमकी दे रहे हैं। उसके उपर कई बार हमला किया गया है । वर्तमान में उसके द्वारा दिये गये चेक जो कि अमानत स्वरूप दिया था, को उसके द्वारा 8,00,000/- रूपये (आठ लाख रूपये) की राशि भरकर न्यायालय बिलासपुर में चेक बाउंस का मामला लगा दिया गया है। जिससे वह काफी क्षुब्ध एवं दुःखी तथा डरा हुआ है। मामले में पुलिस कप्तान से कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।