डेंगू रोकथाम के लिए होटल संचालकों की ली गई बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
डेंगू रोकथाम के लिए होटल संचालकों की ली गई बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 7 अगस्त 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने शहर में बढ़ते डेंगू प्रकरण को मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम को डोर टू डोर सर्वे कर सोर्स रिडक्शन कार्य करने के निर्देश दिए है। उक्त निर्देश के परिपालन में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कर रही है। साथ ही आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी, सीएमएचओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी सहित नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डेंगू पर नियंत्रण करने हेतु आज शहर के समस्त होटल, रेस्टोरेन्ट पर निरीक्षण किया गया। सभी रेस्टोरेन्ट/होटलों के संचालक मालिकों को डेंगू के लिये होटल आर्शीवाद में समझाईश दिया गया व कुछ स्थानो में मच्छरों के लार्वा पाये जाने पर चलानी कार्यवाही कर राशि वसूली की जा रही है। जिससे लोगो में अपने लापरवाही के प्रति स्वयं जागरूक रहे एवं अपने आस-पास को भी जागरूक करते रहे।

कलेक्टर के निर्देश से समस्त निजी पैथालॉजी लैब में डेंगू टेस्टिंग का 250 रू. का शुल्क निर्धारित रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी.जी. कुलवेदी ने सभी नागरिकों से आव्हान किया है। कि बुखार आने पर आप तुरंत अपना जांच करवायें। घबरायें नहीं डेंगू बुखार जानलेवा नही ंहै। वर्तमान में रायगढ़ जिले में कुल 86 सक्रिय केस है जिनकी स्थिति सामान्य है। इसकी सावधानी ही बचाव है। जिन लोगो में डेंगू के प्रभावित लक्षण दिखाई देने पर शासकीय व निजी स्वास्थ्य संस्थानों में बेड पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। यदि किसी मरीज का ब्लड प्लेट्स कम हो जाये तो ब्लड सेपरेटर के माध्यम से आवश्यकता पडऩे पर मेडिकल कालेज एवं जिंदल हास्पिटल में उपलब्ध हो सकेगा। डेंगू के उत्पत्ति के स्थान जैसे कुलर में एक हफ्ता से रखा हुआ स्थिर एवं साफ पानी, बिना ढ़के हुए प्लास्टिक एवं सीमेंट टैंक का साफ पानी, फ्रिज के पीछे टे्र, गमले में जमा हुआ पानी, पशु एवं पक्षियों के लिए पात्र में रखा हुआ साफ पानी, नारियल के खोल, टूटे हुए बर्तन एवं डिस्पोजल, गड्ढ़ो में बारिश का जमा हुआ साफ पानी, टायरों में जमा हुआ साफ पानी, अन्य ऐसे स्थान या वस्तु जिसमें स्थिर साफ पानी जमा हो रहा है। वहाँ डेंगू के मच्छर पनपते है। इसलिए व्यर्थ पड़े हुए पात्रों को पलट कर रखे उन्हें खुला न रहने दें। अधिक जानकारी हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ के कंट्रोल रूम नं. 9893362364 में संपर्क कर सकते है।

जिले में 589.5 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UGC NET Result June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट कहां और कैसे कर सकते हैं…| रिश्तेदारों के व्यवहार से परेशान दो नाबालिग बालिकाएं लौट रही…- भारत संपर्क| *सरपंच-उपसरपंच संघ गठन से पंचायतों को मिलेगी नई दिशा, जनपद उपाध्यक्ष अरविंद…- भारत संपर्क| मानदेय शिक्षकों की भर्ती में मनमानी का आरोप, डीईओ ने कहा गत…- भारत संपर्क| पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत- भारत संपर्क