जिले की आठ महिला शिक्षकों ने एडवांस कोर्स में की भागीदारी,…- भारत संपर्क

0

जिले की आठ महिला शिक्षकों ने एडवांस कोर्स में की भागीदारी, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय का आयोजन

 

कोरबा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़, राज्य मुख्यालय द्वारा गाइड सेक्शन का एडवांस कोर्स का आयोजन किया गया। राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, झांकी, रायपुर में आयोजित सात दिवसीय एडवांस कोर्स में कोरबा जिले से आठ महिला बेसिक लीडर्स ने भागीदारी की। सेजेस पंप हाउस कोरबा से जिम्स कश्यप, सेजेस पोड़ी उपरोड़ा से अंजूमुद्रा कंवर, सेजेस बालको से अपूर्वा चौहान, प्रेरणा पब्लिक स्कूल कोरबा से ममता सोनवानी, सेजेस तिलकेजा से श्रृति पाठक ने कोर्स पूरा कर एडवांस गाइड केप्टिन की योग्यता प्राप्त की। शासकीय प्राथमिक शाला एतमानगर से सविता लता, शासकीय प्राथमिक शाला सराईपाली से आसमां कुरैशी, शासकीय प्राथमिक शाला एतमानगर मुड़धोवा से ललिता तिवारी ने एडवांस फ्लॉक लीडर की योग्यता प्राप्त की। जिले से जिला संगठन आयुक्त उत्तरा मानिकपुरी, गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य, फ्लॉक लीडर नमिता कड़वे ने राज्य स्टॉफ के तौर एडवांस कोर्स में अपनी सेवाएं दी। कोर्स के दौरान राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी ने उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्रदान किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले-…| ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर| धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर F… – भारत संपर्क| Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क