कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के ठिकाने पर सीबीआई का छापा,…- भारत संपर्क

0
कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के ठिकाने पर सीबीआई का छापा,…- भारत संपर्क




कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के ठिकाने पर सीबीआई का छापा, पीएससी घोटाला मामले में जांच करने पहुंची टीम – S Bharat News























बिल्हा क्षेत्र के बड़े कांग्रेस नेता और पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला के मकान पर बुधवार सुबह सीबीआई की टीम पहुंच गई। टीम में 8 सदस्य मौजूद थे। सबसे पहले टीम राजेंद्र शुक्ला के तिफरा परसदा स्थित मकान पहुंचे। राजेन्द्र शुक्ला के पुराने यदुनंदन नगर स्थित मकान में परिवार के सदस्य मिले, जिनसे मिली जानकारी के बाद सीबीआई की टीम राजेंद्र शुक्ल के नए मकान पहुंच गई, जहां उन्हें बताया गया कि राजेंद्र शुक्ला पिछले दो दिनों से घर पर नहीं है ।दस्तावेजों की जांच के साथ सीबीआई की टीम ने परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की। गौरतलब है कि राजेन्द्र शुक्ला के पुत्र स्वर्णिम शुक्ला का चयन पीएससी में हुआ है। पीएससी परीक्षा 2022-23 में हुए भ्रष्टाचार के आरोप के चलते सीबीआई की टीम जांच करने पहुंची थी।

आरोप के लग रहे हैं कि कांग्रेस सरकार के दौरान कांग्रेसी नेता और कुछ चुनिंदा अधिकारियों को लाभ पहुंचाते हुए गलत प्रत्याशियों का चयन हुआ था। यह मामला हाई कोर्ट तक भी पहुंचा। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साल 2022-23 पीएससी परीक्षा की जांच के आदेश दिए थे ।इसी सिलसिले में बुधवार को सीबीआई की टीम कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पहुंची। पता चला है कि कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला और पीएसी में चयनित उनके पुत्र इस समय रायपुर में है ।आठ सदस्यीय टीम सबसे पहले राजेन्द्र शुक्ला के यदुनंदन नगर स्थित निवास पर पहुंची थी, जहां जानकारी मिलने के बाद वे उनके नए घर अभिलाषा परिसर पहुंचे ।बताया जा रहा है कि प्रदेश के बहुत चर्चित पीएससी घोटाले में राजेन्द्र शुक्ला के पुत्र स्वर्णिम शुक्ला का भी नाम सामने आया है, जिसे लेकर सीबीआई जांच कर रही है। स्वर्णिम शुक्ला वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर| धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर F… – भारत संपर्क| Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क