बच्चों को यातायात नियम, साइबर अपराध और गुड टच बैड टच से…- भारत संपर्क

0

बच्चों को यातायात नियम, साइबर अपराध और गुड टच बैड टच से कराया गया अवगत, जटगा पुलिस के द्वारा स्कूल में सजग कोरबा के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान

 

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन में जि़ले में सजग कोरबा के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। थाना, चौकी प्रभारीगण के द्वारा उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूल, कॉलेज में जाकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में चौकी जटगा के द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल जटगा में बच्चों को सजग किया गया। बच्चों को सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या अधिक होने की बात बताते हुए लोगों को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं मालवाहक गाडिय़ों में सवारी नहीं बैठाने के संबंध में भी बताया गया। उपस्थित बच्चों को डायल 112 एवं हाईवे में आपातकालीन डायल 1033 के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नवीन क़ानून के बारे में जागरूक किया गया जो 1 जुलाई से लागू हुए है। उपस्थित बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में भी अवगत कराया गया। वर्तमान मौसम के बारे में बताया गया जिसमें बरसात के समय गाज गिरने से, जहरीले सांप बिच्छू के डसने, बारिश में उप नदी नाले में बहने, गंदे पानी के उपयोग करने एवं बरसाती बीमारियों से बचने के उपाय के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित बच्चों को साइबर अपराध होने पर नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में तुरंत फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवाने संबंधी जानकारी दी गई। एटीएम संबंधी ठगी के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया और सोशल मीडिया के दुष्परिणामों से अवगत कर जानकारी दी गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क| *कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क