शराब के लिए रूपए नहीं देने पर युवक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
शराब के लिए रूपए नहीं देने पर युवक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। बीते 04 अगस्त को जूटमिल थाना में पांचपारा कोड़ातराई के उमेश गुप्ता (42) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 04 अगस्त के शाम करीब 6 बजे कोड़ातराई शराब भट्टी के पास संत विनोबा नगर का दर्बीन निषाद उसके साथियों के साथ रास्ते में खड़ा था जो रास्ता रोककर इससे शराब के लिए पैसे मांगा। उमेश द्वारा पैसे देने से मना करने पर, आरोपी ने मां-बहन की गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्कों से मारपीट किया, आरोपी के कलाई में पहने चूड़ा से उमेश के सिर और माथे पर चोटें आईं।

जूटमिल पुलिस ने दर्बीन निषाद पर अप.क्र. 355/2024 धारा 296,351(2),115(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई की और आरोपी दर्बीन निषाद (22) को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी के पास से मारपीट में प्रयुक्त चूड़ा भी जप्त किया। पुलिस ने जांच, गवाहों के बयान और साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में भारतीय न्यायाय संहिता की धारा 126(2) और 119(1) भी विस्तारित की गई है । घटना के बाद आरोपी गिरफ्तारी के भय से गांव से फरार हो गया था। हालांकि, मुखबिर की सूचना पर दर्बीन को घेराबंदी कर पुसौर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशी व हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

चलती कार में लड़के-लड़कियों का स्टंट, खिड़की से लटका युवक, पुलिस जुटा रही जानकारी
Sarangarh News: 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम, जिले में तिरंगा रैली, जुलूस एवं मेंहदी का हुआ आयोजन
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क