गौ तस्करी के मामले में फरार ट्रक मालिक गिरफ्तार- भारत संपर्क

0
गौ तस्करी के मामले में फरार ट्रक मालिक गिरफ्तार- भारत संपर्क




गौ तस्करी के मामले में फरार ट्रक मालिक गिरफ्तार – S Bharat News























गौ तस्करी कर उन्हें बूचड़खाने पहुंचने वाला एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार। इस मामले में पहले ही तीन आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं , पुलिस ने फरार आरोपी रिस्दा बलोदा बाजार निवासी हबीब खान को गिरफ्तार किया है। दरअसल कुछ गौ तस्कर 2 साल पहले पारा घाट और कोटमी सोनार से गोवंश को लेकर बूचड़खाने जा रहे थे। गाय की तस्करी की सूचना पाकर गौ रक्षक मौके पर पहुंचे और बाबा शर्मा ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने ट्रक को रोककर उसमें भरे हुए 35 गाय और बैल को बरामद किया, जिन्हें आरोपी बूचड़खाना ले जा रहे थे । इस मामले में पुलिस ने इकबाल कुरैशी, साहेब लाल कुर्रे और रोशन गुप्ता को गिरफ्तार किया था जबकि ट्रक मालिक हबीब खान फरार था, जिसे अब जाकर गिरफ्तार किया गया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…| Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क