फुटबॉल प्रीमियर लीग का आगाज 17 से, छह टीमें लेंगी हिस्सा- भारत संपर्क

0

फुटबॉल प्रीमियर लीग का आगाज 17 से, छह टीमें लेंगी हिस्सा

कोरबा। फुटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन कोरबा में पहली बार 17 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। उद्धाटन मैच एसईसीएल कोरबा एरिया के ग्राउंड पर खेला जाएगा। एनटीपीसी, घुड़देवा और कुसमुंडा के मैदान पर प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। आयोजन के लिए समिति ने सभी पदाधिकारियों की निुयक्ति कर दी है। कोच सहित अन्य पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें एसएस पॉवर सिटी कोरबा टीम के हेड कोच परमानंद साहू, सुपर किंग बांकी के हेड कोच रमेश कुमार, सगीर अली, कुसमुंडा हीरोज के हेड कोच बीरेंद्र टोप्पो, कोरबा बॉयज के हेड कोच रोहित प्रधान, ब्लैक पैंथर लाल मैदान के हेड कोच सचिन तिर्की और 9 स्टार घुड़देवा के हेड कोच अमलेश दीप होंगे। लीग के आयोजन में दानिश, राहुल दास महंत, पवन गुप्ता, मोहम्मद कलीम की भूमिका महत्वपूण होगी। राहुल दास को लीग का प्रबंधक बनाया गया है। कार्यकारी सदस्य के रूप में मोहन किशोर, राजेश पांडे, आकाश यादव, अलीसुर लकड़ा, प्रीतेंद्र सिदार और राकेश मेहता को शामिल किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर मोहम्मद सिराज की दो टूक, सिर्फ 6 शब्दों में द… – भारत संपर्क| Microsoft के सर्वर पर साइबर हमला,100 से ज्यादा सरकारी ऑर्गेनाइजेशन बने शिकार – भारत संपर्क| गर्मी और मानसून में शिलाजीत खाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें| Sarangarh News: प्राकृतिक सौंदर्य की आभा गोमर्डा अभ्यारण्य- माड़ोसिल्ली जलप्रपात मन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क