फुटबॉल प्रीमियर लीग का आगाज 17 से, छह टीमें लेंगी हिस्सा- भारत संपर्क

0

फुटबॉल प्रीमियर लीग का आगाज 17 से, छह टीमें लेंगी हिस्सा

कोरबा। फुटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन कोरबा में पहली बार 17 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। उद्धाटन मैच एसईसीएल कोरबा एरिया के ग्राउंड पर खेला जाएगा। एनटीपीसी, घुड़देवा और कुसमुंडा के मैदान पर प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। आयोजन के लिए समिति ने सभी पदाधिकारियों की निुयक्ति कर दी है। कोच सहित अन्य पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें एसएस पॉवर सिटी कोरबा टीम के हेड कोच परमानंद साहू, सुपर किंग बांकी के हेड कोच रमेश कुमार, सगीर अली, कुसमुंडा हीरोज के हेड कोच बीरेंद्र टोप्पो, कोरबा बॉयज के हेड कोच रोहित प्रधान, ब्लैक पैंथर लाल मैदान के हेड कोच सचिन तिर्की और 9 स्टार घुड़देवा के हेड कोच अमलेश दीप होंगे। लीग के आयोजन में दानिश, राहुल दास महंत, पवन गुप्ता, मोहम्मद कलीम की भूमिका महत्वपूण होगी। राहुल दास को लीग का प्रबंधक बनाया गया है। कार्यकारी सदस्य के रूप में मोहन किशोर, राजेश पांडे, आकाश यादव, अलीसुर लकड़ा, प्रीतेंद्र सिदार और राकेश मेहता को शामिल किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुजरात टाइटंस बाहर! RCB और पंजाब की लगी लॉटरी, प्लेऑफ से पहले हुआ बड़ा खेल,… – भारत संपर्क| *भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे…- भारत संपर्क| बेटे के जेल जाने पर उस पर हुए खर्च को पड़ोसी से वसूलना चाहता…- भारत संपर्क| जय संतोषी मां री-रिलीज क्यों नहीं होनी चाहिए… 50 साल पहले शोले को दी टक्कर,… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में पीएम आवास योजना के हितग्राही संतु चक्रेस को चाबी देकर गृह प्रवेश कराया – भारत संपर्क न्यूज़ …