पुलिस की जुआ फड पर बड़ी कार्रवाई, पंचधारी डेम के पास 11 जुआरी गिरफ्तार, 96 हजार से… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
पुलिस की जुआ फड पर बड़ी कार्रवाई, पंचधारी डेम के पास 11 जुआरी गिरफ्तार, 96 हजार से… – भारत संपर्क न्यूज़ …

जुआरियों पर जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्यवाही कर भेजा जेल

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने पंचधारी डेम के पास जुआ खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार कर उनकी जुआ-संबंधी गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया।

आज शाम टाउन पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंचधारी डेम के किनारे कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को समझते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार जुआडियान के फड और पास से पुलिस ने *कुल 96,280 रुपये* नकद, ताश के 52 पत्ते और एक प्लास्टिक की बोरी बरामद की है।

इस कार्रवाई से शहर में अवैध जुआ गतिविधियों पर नकेल कसने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत की गई, जिसमें जुआ खेलने के आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। रायगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर रोकथाम की जा सके।

टीआई सुखनंदन पटेल के नेतृत्व पर जुआ रेड की कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जयलाल जायसवाल, बनारसी सिदार, आरक्षक संदीप मिश्रा, जगन्नाथ साहू, उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, रोशन एक्का और भगवती प्रसाद रत्नाकर शामिल थे ।

जुआडियान का पूर्ण विवरण
1. राजू यादव पिता भगत राम यादव उम्र 48 वर्ष निवासी शिवाजी नगर लकडी टाल के पास रायगढ़
2. आकाश अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी सिद्धी विनायक कालोनी रायगढ़
3. कन्हैया साहू पिता मुन्ना साहू उम्र 41 वर्ष निवासी नवागढी रायगढ़
4. राजेश कुमार पिता नारायण प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी रामगुडी पारा रायगढ़
5. मोह0 अरमान पिता मोह0 सुलेमान उम्र 37 वर्ष निवासी चांदनी चौंक तुर्का पारा रायगढ़
6. नरेश श्रीवास पिता तुलाराम श्रीवास उम्र 33 वर्ष निवासी रामगुडी पारा रायगढ़
7. नागेश बरेठ पिता स्व0 दशरथ बरेठ उम्र 39 वर्ष निवासी धोबीपारा रायगढ़
8. नौशाद खान पिता कुर्बान खान उम्र 30 वर्ष निवासी बीडपारा रायगढ़
9. मोह0 गुलफाम पिता पीर मोहम्मद उम्र 40 वर्ष निवासी चांदनी चौंक रायगढ़
10. इम्तियाज हुसैन पिता मुर्तजा हुसैन उम्र 45 वर्ष निवासी ढिमरापुर बजाज शोरूम के पास रायगढ़
11. समीर खान पिता मोह0 मुनीर खान उम्र 37 वर्ष निवासी चांदनी चौंक रायगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Junior NTR Injured: ऐड शूट के सेट पर घायल हुए तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर, अब… – भारत संपर्क| Poonam Pandey in Mandodari Role: कहां की रहने वाली थीं मंदोदरी, जिनका रामली… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में विकास की रफ्तार तेज, 5…- भारत संपर्क| लोहे के खलबट्टे से अपनी ही बहन की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Weight Loss Tips: डाइट में किया बस 1 बदलाव और कुछ ही हफ्ते में महिला ने घटा लिया…