पैरोल पर रिहा हत्या का दोषी कैदी पिछले 4 सालों से था फरार- भारत संपर्क

0
पैरोल पर रिहा हत्या का दोषी कैदी पिछले 4 सालों से था फरार- भारत संपर्क




पैरोल पर रिहा हत्या का दोषी कैदी पिछले 4 सालों से था फरार – S Bharat News























पैरोल मिलते ही आजीवन कैद की सजा भुगत रहा हत्यारा फरार हो गया और 4 साल तक जेल नहीं गया। पैरोल पर रिहा हुआ कैदी समय अवधि बीत जाने के बाद भी जेल जाने की बजाय फरार हो गया। हत्या के अपराध में आजीवन कैद की सजा भुगत रहा ग्राम कनेरी चकरभाठा निवासी बूंद राम जांगड़े पैरोल लेकर घर आया था लेकिन पैरोंल की मियाद खत्म होने के बाद भी वह जेल लौटने की बजाय फरार हो गया। पिछले 4 सालों से वह फरार था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बून्द राम अपने गांव में देखा गया है। सूचना पाने के बाद चकरभाठा पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी बूंद राम के खिलाफ हाई कोर्ट से भी गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने अधिकारियों और ठेकेदारों को दी चेतावनी विकास कार्यों में…- भारत संपर्क| Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम| Film On Dementia: याददाश्त ने छोड़ा साथ पर साथी ने थामा हाथ… सैयारा ही नहीं ये… – भारत संपर्क| लियोनल मेसी के बॉडीगार्ड को मिली इस गुस्ताखी की सजा, झेलना पड़ेगा बैन – भारत संपर्क| इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क