अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस की रेलवे सुरक्षा बल…- भारत संपर्क

0
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस की रेलवे सुरक्षा बल…- भारत संपर्क




अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस की रेलवे सुरक्षा बल अधिकारियों के साथ  हुई बैठक, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा – S Bharat News























अपराध पर संपूर्ण नियंत्रण के लिए जिला पुलिस की एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा एवं सुझाव रखे गए साथ ही क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जो निम्न अनुसार है :
बिंदु क्रमांक 1
बिलासपुर जिले के छोटे-छोटे स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिन्हें उनके स्थान पर FRS (फेसिअल रेकग्निशन सिस्टम) कैमरे लगाने की आवश्यकता है सीसीटीवी कैमरा का लोकेशन डायरेक्शन ऐसे स्थान पर लगाया जाए जहां आवश्यकता अनुसार निर्धारित करने कार्रवाई की जावे।

  1. कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत रेलवे परिक्षेत्र में नशा करने वाले बच्चों को नशा मुक्त करने के संबंध में जिले में कार्यक्रम आयोजित कर बैनर पोस्टर के माध्यम से नशे की लाभ एवं हानि की जानकारी प्रचार प्रसार कर उन्हें जागरूक करने के लिए स्थानीय पुलिस जीआरपी एवं RPF की समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्यवाही की जावे।
  2. रेल मार्गों से गांजा व मादक पदार्थों की तस्करी एवं परिवहन को रोकने के लिए संयुक्त रूप से आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस द्वारा चेक पॉइंट निर्धारित कर रेलवे स्टेशन एवं रेलवे ट्रैक के आसपास चेक पॉइंट लगाकर नियमित चेकिंग की जावे
  3. ⁠रात्रि 11:00 तक समस्त दुकाने बंद कारण प्रत्येक सप्ताह सहित रूप से पेट्रोलिंग करें रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करें।
  4. ⁠रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में रात्रि में सामाजिक तत्वों के जमाने पर अंकुश लगाने आरपीएफ जीआरपी पुलिस के साथ स्टेशन के अंदर एवं बाहर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध चेकिंग एवं कार्यवाही की जावे तथा समय-समय पर जिला पुलिस बल द्वारा भी आरपीएफ़ एवं जीआरपी पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर रेलवे परिक्षेत्र का भ्रमण कर उक्त संबंध में कार्यवाही करें।
  5. ⁠अवैध कबाड़ के संबंध में रेलवे परिक्षेत्र में कबाड़ का काम करने वाले व्यक्तियों को जिला पुलिस बल के साथ चिन्हित कर तथा शिकायत मिलने पर जीआरपी पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त टीम बनाई जाकर कार्यवाही की जावे
  6. ⁠रेलवे स्टेशन पार्किंग बिलासपुर के साइकिल स्टैंड में लगभग 155 लावारिस वाहन रखे हुए हैं जिसे वाहन मालिक नहीं ले जा रहे हैं ।आरपीएफ प्रभारी बिलासपुर तथा थाना प्रभारी तोरवा के साथ समन्वय स्थापित कर लावारिस वाहनों के इंजन चेचिस नंबर सहित सूची प्रदान कर अप पुलिस अधीक्षक यातायात आरटीओ से वाहन स्वामी की जानकारी लेने और निराकरण हेतु वैधानिक कार्यवाही करें।
  7. ⁠रेलवे स्टेशन के बाहर जो दुकान देर रात्रि तक खुली रहती हैं उसमें नशे के समान देर रात तक विक्रय किया जा रहे हैं और नशेड़ी नशा करके अपराध घटित करते हैं ,ऐसे देर रात तक खुली रहने वाली दुकानों पर आरपीएफ जीआरपी एवं स्थानिक पुलिस का साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जावे।
  8. ⁠मॉक ड्रिल: समय-समय पर RPF के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया जाता है शीघ्र तिथि निर्धारित करके पहले मॉक ड्रिल में कमी पाए गए उनकी पूर्ति की समीक्षा की जावे।
  9. ⁠रेलवे विभाग के अधीन बुधवारी सब्जी मार्केट आता है बुधवारी सब्जी मार्केट में नशे के बढ़ते अवैध व्यापार की रोकथाम हेतु अवैध बेजा कब्जा धारी को हटाया गया है। पुलिस के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर हटाया गया है उक्त स्थान में फिर से बेजा कब्जा कर चाय वह पान दुकान गुटखा बिक्री किया जा रहा है जहां पर असामाजिक तत्वों को पुनः आना-जाना हो रहा है जिसे हटाया जाना आवश्यक है साथ ही सीसी टीवी कैमरा बुधवारी बाजार के सभी गेट में लगाया जाना आवश्यक प्रतीत होता है जिससे असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा सके।
  10. ⁠CCTV रेलवे के उन मल्टीपल गेट्स पर अवश्य रूप से लगाये जाएँ जिससे चेहरे की पहचान की जा सके।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, सभी सीएसपी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क