शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का किया शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का किया शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़ । जूटमिल थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने कल सूरज पाण्डेय के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने की शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से रायगढ़ में काम कर रही है और इसी दौरान मई 2023 में उसकी मुलाकात सूरज पाण्डेय से हुई थी, जिसने खुद को अविवाहित बताकर बातचीत शुरू की।

19 मई 2023 को, सूरज ने युवती को अपने माता-पिता से मिलवाने के बहाने अपने घर ले गया, जहां उसने नाबालिग होने के बावजूद शादी का वादा कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद भी, सूरज ने युवती को अपने पुराने मकान और अन्य स्थानों पर ले जाकर शोषण किया। युवती ने बालिग होने पर शादी का दबाव डाला, तो सूरज बहाने बनाता रहा। बाद में युवती को पता चला कि सूरज पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है।

जूटमिल थाने में सूरज पाण्डेय के खिलाफ कल युवती रिपोर्ट दर्ज करायी, आरोपित पर अप.क्र. 360/2024 धारा 69,64 (2)(ड), बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सूरज पाण्डेय को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मौलाना की पत्नी का शव कब्र से निकाला गया, हत्या की जांच तेज,…- भारत संपर्क| IIM इंदौर से पढ़ाई का मौका, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और AI कोर्स में बिना टेस्ट दिए…| पुत्र के हत्यारे पिता को आजीवन कारावास की सजा   – भारत संपर्क न्यूज़ …| जबलपुर: नाबालिग ने किया दूसरी शादी से इनकार, शादीशुदा युवक ने घर में घुसकर … – भारत संपर्क| वेस्टइंडीज की अपने घर में लगातार आठवीं हार, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पाकिस्तान… – भारत संपर्क