बेकाबू कार डिवाइडर से टकराने के बाद बिजली पोल से जा भिड़ी,…- भारत संपर्क

0

बेकाबू कार डिवाइडर से टकराने के बाद बिजली पोल से जा भिड़ी, नशे में होने की संभावना, कार सवार तीन लोग हुए घायल, अस्पताल दाखिल

 

कोरबा। सोमवार देर रात कोसाबाड़ी सब स्टेशन के पास सडक़ हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 12 बीई 7516 डिवाइडर को टक्कर मारते हुए खंभे से जा टकराई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि कार में 3 लोग सवार थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अभी इनके नाम सामने नहीं आ सके हैं। घायल लोग कौन हैं, कहां से आ रहे थे या कहाँ जा रहे थे,इसका पता नहीं चल सका है।प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि कार में सवार लोग शराब के नशे में थे। कार की रफ्तार बहुत तेज थी, डिवाइडर से कार टकराते हुए विद्युत पोल से टकराई जिसमें विद्युत पोल उखड़ कर सडक़ की दूसरी तरफ झुक गया वहीं दो बार पलटी मारते हुए कार सडक़ के किनारे जाकर थम गई। संयोग यह रहा कि हादसे की चपेट में राह से गुजरते लोग चपेट में नहीं आये। मौके पर उपस्थित लोगों के मुताबिक कार के अंदर शराब (बीयर) की बोतल और जन्मदिन वाला केक रखा मिला। ये सब सामान मिलने से कयास लगाया जा रहा है कि ये लोग जन्मदिन की पार्टी मना कर लौट रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इक_ा हो गई थी।

बॉक्स
नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का से इस घटना के संबंध में जानकारी लेने पर उन्होंने कहा अभी तक कोई भी प्रार्थी शिकायत करने सिविल थाना रामपुर नहीं पहुंचे हैं इसलिए कार्यवाही नहीं हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Junior NTR Injured: ऐड शूट के सेट पर घायल हुए तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर, अब… – भारत संपर्क| Poonam Pandey in Mandodari Role: कहां की रहने वाली थीं मंदोदरी, जिनका रामली… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में विकास की रफ्तार तेज, 5…- भारत संपर्क| लोहे के खलबट्टे से अपनी ही बहन की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Weight Loss Tips: डाइट में किया बस 1 बदलाव और कुछ ही हफ्ते में महिला ने घटा लिया…