मुंगेली में सुनहरे पल यादें कार्यक्रम में भारतीय फिल्म गीतों…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा
आजकल सोशल मीडिया में कराओके ट्रैक पर गाने वाले लोगों को आपने अक्सर देखा होगा, पर लाइव वाद्य यंत्रों से कलाकारों द्वारा प्रदर्शन बड़े आयोजन में ही ओर्केस्ट्रा में होता है,, ऐसा ही एक बहुप्रतीक्षित संगीत कार्यक्रम का आयोजन समन्वय कला एवम संगीत महाविद्यालय मुंगेली द्वारा लाइव ओर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सामुदायिक भवन में सुनहरे पल यादे के रुप मे किया गया । कार्यक्रम में स्थानीय वादकों एवम गायको ने अपनी अद्भुत प्रतिभा एवम प्रदर्शन से आगन्तुक अतिथियों एवम श्रोताओ को बांधे रखा ।
एक लंबे समय बाद शहर में आयोजित संगीतमय कार्यक्रम को शहर एवम बाहर से आए संगीत प्रेमियों की भी सराहना मिली । मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार, मुकेश , लता मंगेशकर , आशा भोसले जिनके द्वारा गाये सुमधुर गीतों जिनमे छाया गोस्वामी द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम,, सुरेश देवांगन द्वारा हुई शाम उनका ख्याल आ गया, संबोध सितारे द्वारा बदन पे सितारे, रितेश अग्रवाल द्वारा तुम मुझे यू भुला न पाओगे, आशीष सोनी द्वारा बहारो फूल बरसाओ, रविन्द्र गुप्ता द्वारा बार बार देखो, अमन खान द्वारा तू इस तरह से मेरी, हरलीन, कौर द्वारा चुरा लिया है तुमने गीतों को विशेष सराहना मिली । अन्य गायक कलाकारों में सतपाल मक्कड़, रोहित वस्त्रकार एवम बाल कलाकार प्रियल देवांगन एवम अनी जैन के गीतों को भी श्रोताओ ने खूब पसंद किया । कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा यूट्यूब एवम फेसबुक पर भी श्रोताओ ने काफी बड़े स्तर पर देखा एवं पसन्द भी किया जिसकी व्यवस्था पवन केशरवानी द्वारा की गई थी ।
वादक कलाकारों में रवि देवांगन गिटार, अब्दुल अजीज खान ऑक्टोपड, मोहम्मद इरफान की बोर्ड, चन्द्रकान्त विश्वकर्मा ढोलक, विक्टर सामुएल बेस गिटार, विदित सिंह राजपूत कीबोर्ड, सीताराम साहू तबला, एवम रविशंकर लहरे गिटार के कलाकार रहे, जिन्होंने सभी गानो की ओरिजनल म्यूजिक के द्वारा सभी श्रोताओ को सम्मोहित कर रखा ।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग अभिषेक सोनी, विकास गुप्ता वरिष्ठ , संजू गौरहा, प्रवीण वैष्णव, रोहित शुक्ल , जेठमल कोटडिया, अनिल दास , रविन्दर छाबड़ा, संजीव गुप्ता, ललित शर्मा, पवन केशरवानी, एवम योगमाया शिवाली कटकवार का रहा जो इस कार्यक्रम की संचालिका भी रही । संगीत महाविद्यालय के वरिष्ठ सदस्य एवं संरक्षक नीलकंठ तिवारी, रविशंकर शर्मा एवम सतपाल मक्कड़ का मार्गदर्शन कार्यक्रम के सफल आयोजन को मिला ।