*सीएम कैम्प कार्यालय बगिया में मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क

0
*सीएम कैम्प कार्यालय बगिया में मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय ने बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय में ध्वजा रोहण किया,इस मौके पर कार्यालय के सभी स्टाप एवं सुरक्षा में तैनात जवान मौजूद रहे।यहाँ से श्रीमती साय बीएल स्कुल और बंदरचुँवा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ध्वजा रोहण कर बलिदानी जवान आरक्षक अलसन एक्का,नोवेल खलखो,राजकुमार करकेट्टा और मनसीद कुजूर को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा की देश की सीमा पर और देश के अंदर दुश्मनो से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन जाँबाज जवानों के बुते ही हम और हमारा देश सुरक्षित है। इन बलिदानी जवानो का देश सदैव ऋणी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: किचन से आ रही थी आवाज, पति ने जैसे ही दरवाजा खोला, कुछ ऐसा दिखा अंदर का…| ‘पंचायत’ की ‘खुशबू भाभी’ हैं बेहद ग्लैमरस, स्टाइल देख लुक्स से नहीं हटेंगी…| वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय…- भारत संपर्क| IAS, इंजीनियर, डॉक्टर…सफलता के झंडे गाड़ते हैं इस स्कूल से निकले बच्चे, एडमिशन…| श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद में धूमधाम से मनाया…- भारत संपर्क