*डीपीएस में विधायक रायमुनी भगत ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी,सांस्कृतिक…- भारत संपर्क

0
*डीपीएस में विधायक रायमुनी भगत ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी,सांस्कृतिक…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। गुरुवार की सुबह शहर के डीपीएस विद्यालय में पूरे उत्साह एवं उमंग से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चे खूब झूमे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के मन में देशभक्ति की भावनाएं हिलोरें मारती रहीं।
डीपीएस हायर सेकेंडरी व डीपीएस प्रायमरी बालाजी का माहौल देशभक्ति से लबरेज़ रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक रायमुनि भगत एवं विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद विधायक रायमुनी भगत ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली। परेड में स्कूल के बैंड के साथ चारों हाउस की टोलियां व स्काउट गाइड के कैडेट्स शामिल थे।
इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य, गाना एवं भाषण बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। “यूनिटी इन डायवर्सिटी” थीम पर बच्चों ने विभिन्न प्रांतों के नृत्यों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। साथ ही रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित जीवंत एक्ट भी आकर्षण का केंद्र रहा।गुरुवार को सुबह से ही मौसम खुला होने से बच्चे एवं अभिभावक काफी उत्साहित दिख रहे थे।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संचालक ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा कि आजादी के लिए महापुरुषों के दिए गए बलिदान और उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए। हम सभी को देश के विकास के लिए कृत्संकल्पित होना चाहिए। वहीं इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान, पूर्व जनपद अध्यक्ष शारदा प्रधान, पूर्व डीडीसी कृपाशंकर भगत सहित विद्यालय की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

*डीपीएस बालाजी में भी रही धूम*

इधर डीपीएस प्रायमरी बालाजी में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। यहां मुख्य अतिथि डॉ प्रेम वर्मा ने ध्वजारोहण किया। वहां के नन्हे बच्चों ने भी मनमोहक कार्यक्रमों से देशभक्ति का समां बांध दिया था। अपने स्पीच में बच्चों ने आजादी का महत्व बताते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। साथ ही फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में भगत सिंह,भारत माता और महात्मा गांधी आदि के रूप धरे बच्चे बहुत ही मनमोहक दिख रहे थे। यहां की प्राचार्य जयंती सिन्हा ने मौजूद सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल और अमेरिका के हमलों से नहीं डरा लेकिन इन 3 देशों की धमकी से घबरा गया ईरान,… – भारत संपर्क| High Paying AI Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे रही अक्षय कुमार जितना अमीर बनने…| Saiyaara Box Office: सैयारा की आंधी में बह गए सारे, हॉलीवुड भी मल रहा हाथ, पहले… – भारत संपर्क| सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क