जिला पंचायत में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,…- भारत संपर्क

0

जिला पंचायत में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

कोरबा। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा की उपस्थिति में जिला पंचायत परिसर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। वही उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी हमें वीरों के बलिदान से मिली है। हम सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए, सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। सभी को आपसी सौहार्द्र और सद्भाव के साथ रहना चाहिए। हम सभी सरकार की मंशानुसार विकास कार्यों को गति देकर जिले का नाम रोशन करें। वही इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने स्वतंत्रता का महत्व बताते हुए कहा कि हम सभी अपने पद के दायित्वों एवं कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। सभी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से समय पर अपने कार्य संपादित करें तथा शासन की योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाएं। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। वही इस अवसर पर छत्रपाल सिंह कंवर, उप संचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की, सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती अमिता साहू, स्टेनो राजेंद्र वैष्णव,जनक पाटले, भगवती पाटले सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्वेता तिवारी से 3 साल छोटी हैं ‘सैयारा’ के डायरेक्टर की वाइफ, फिल्मी कहानी की… – भारत संपर्क| सैलरी मांगी तो बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक पर लगा आरोप… 5 के खिलाफ के… – भारत संपर्क| सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को… – भारत संपर्क| जीरा Vs अजवाइन: दिखते हैं एक जैसे, पर पोषक तत्वों में बड़ा फर्क? कौन है ज्यादा…| Viral Video: ट्रैक्टर को बंदे ने जुगाड़ से बनाया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान…