पाली के पास मवेशी से टकराकर मर्सिडीज़ कार के उड़ गए परखच्चे,…- भारत संपर्क

अपनी महंगी मर्सिडीज़ कार अंबिकापुर से रायपुर सर्विसिंग कराने के लिए ले जा रहा कार चालक दुर्घटना का शिकार हो गया। अंबिकापुर निवासी अंकुर पांडे अपनी मर्सिडीज़ कार क्रमांक UP 63 AH 8100 लेकर रायपुर जा रहा था। पाली के पास अचानक उसकी तेज रफ्तार कर से एक गाय टकरा गई। मौके पर ही गाय की तो मौत हो गई और कार उछलकर सड़क किनारे नाली को पार करते हुए खेत में जा घुसी। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन महंगी कार में सेफ्टी फीचर होने की वजह से दुर्घटना के दौरान कार के एयरबैग खुल गए और चालक अंकुर पांडे की जान बच गई। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई । हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ने मौके पर क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकाला और घायल को अस्पताल पहुंचाया। यह दुर्घटना सड़क पर मौजूद मवेशियों के चलते हुई तो वही कार की तेज रफ्तार भी इसकी जिम्मेदार है।

error: Content is protected !!