शिक्षिका सीमा अग्रवाल पर निलंबन की कार्रवाई- भारत संपर्क
शिक्षिका सीमा अग्रवाल पर निलंबन की कार्रवाई
कोरबा। विकासखण्ड पाली अन्तर्गत प्रा.शा.नाकापारा में पदस्थ शिक्षिका सीमा अग्रवाल के विरूद्ध सरपंच ग्राम पंचायत हरनमुडी व ग्राम वासियों द्वारा छात्र छात्रों के साथ अपशब्दों का प्रयोग, अभद्र व्यवहार और नियमित समय पर स्कूल नहीं आने की शिकायत जनदर्शन में की गई थी। जिस पर कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गए थे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली को शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन दिए जाने के आदेश जारी किये गए थे। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पाली द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार सीमा अग्रवाल विद्यालय में अनियमित रहती है, बच्चों से उचित व्यवहार नही रखती है। ग्रामीणों की शिकायत व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर सहायक शिक्षक सीमा अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया है।