करतला क्षेत्र में लूट एवं चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने…- भारत संपर्क

0

करतला क्षेत्र में लूट एवं चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा। करतला क्षेत्र में लूट एवं चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में धारा 309 (4) बीएनएस और धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। गत 16 अगस्त को सकदूकला निवासी प्रार्थीया श्रीमती सुचित्रा चौहान, दोहपर 03 बजे अपने गांव से पैदल नोनबिर्रा च्वाईस सेंटर के०वाई०सी० कराने जा रही थी। जाते समय रास्ते में दो अज्ञात मोटर सायकल चालक प्रार्थीया के हाथ में रखे वीवो मोबाईल को लूटकर करतला तरफ भाग गए थे। इसी तरह कुदमुरा निवासी प्रार्थी मनमोहन राठिया की मोटर सायकल को दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट कायमी पश्चात ग्राम कुदमुरा बेरियर पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान दो मोटर सायकल चालक पुलिस को देखकर भागने लगे, पीछा कर आरोपी तिलकेजा निवासी शांतनू शर्मा पिता राकेश शर्मा उम्र 18 वर्ष को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ में बताया कि दोनों घटना को अलग अलग समय पर अपने साथी दिनेश कंवर के साथ करना बताया। आरोपी दिनेश कंवर मोटर सायकल को छोडकर फरार हो गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 12 ए क्यू 6549 होण्डा साईन एवं प्रार्थीया से लूट की गई मोबाईल एवं चोरी की गई हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल सीजी 12 ए एस 2036 को जप्त कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोले की भक्ति में मस्त कांवड़िया, भजन पर दिखाए ऐसे मूव्ज; हो गया वायरल- Video| UGC NET Result June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट कहां और कैसे कर सकते हैं…| रिश्तेदारों के व्यवहार से परेशान दो नाबालिग बालिकाएं लौट रही…- भारत संपर्क| *सरपंच-उपसरपंच संघ गठन से पंचायतों को मिलेगी नई दिशा, जनपद उपाध्यक्ष अरविंद…- भारत संपर्क| मानदेय शिक्षकों की भर्ती में मनमानी का आरोप, डीईओ ने कहा गत…- भारत संपर्क