तांत्रिक ठग के कहने पर अंधविश्वासी नासमझ महिला ने अपने ही घर…- भारत संपर्क

पुराना नियम है कि दो बिल्लियों की लड़ाई में हमेशा बंदर फायदा उठाता है। रायपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पति-पत्नी दोनों ही एक दूसरे पर शंका करते थे जिसकी जानकारी ठग को हो गई और उसने तांत्रिक बनकर महिला को चूना लगाया।

रक्षाबंधन के दिन रायपुर में बड़ी डकैती की खबर सामने आई । गुढ़ियारी के आदर्श विहार कॉलोनी में मौजूद घर में रात को तीन-चार लोग घुस आये जो 16 लाख रुपए कैश और दो तीन लाख रुपए के जेवर लूट कर ले गए।
स्वाति केसरवानी और उनके बच्चों ने बताया कि उस वक्त सभी घर पर थे। डकैतों ने काले कपड़े पहन रखे थे, जिन्होंने छत के रास्ते घर मे घुसकर स्वाती केसरवानी को रस्सी से बांध दिया और सारे रुपए और जेवर लेकर चले गए। उस वक्त उनके पति रवि दूसरे कमरे में सो रहे थे।
बच्चों ने वही कहा जो उन्हें उनकी मां स्वाती केसरवानी ने बताया था। पुलिस जांच के लिए पहुंची तो उन्हें इस कहानी पर यकीन ही नहीं हुआ । खोजी कुत्ता भी बार-बार घर के सदस्यों के पास ही जाकर रुक जाता था। फिर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला उजागर हुआ।

दरअसल स्वाति केसरवानी का अपने पति रवि केसरवानी से हमेशा अनबन रहता था। बताते हैं दोनों ही एक दूसरे के चरित्र पर शक करते थे। हालांकि रवि केसरवानी और स्वाति केसरवानी का एक बेटा और बेटी है लेकिन पति पत्नी की संबंध की जानकारी कथित तांत्रिक और ठग विजय पांडे को हो गई। जिसने तंत्र मंत्र के बहाने स्वाती केसरवानी को यह समझा दिया कि उसका पति भी तांत्रिक अनुष्ठान कर रहा है जिससे उसकी और उसके बच्चों की मौत हो जाएगी। उसने इसे पलटने के लिए बड़ा अनुष्ठान करने की बात कही और स्वाति केसरवानी से 30 लाख रुपए मांगे। फिर विजय पांडे ने ही स्वाति केसरवानी को आईडिया दिया कि वह घर में मौजूद 16 लाख रुपए और जेवर लाकर उसे देते और डकैती की कहानी सुना दे।
स्वाति पांडे केसरवानी ने वही किया जो विजय पांडे ने कहा था। इधर मुफ्त की रकम मिलने के बाद विजय पांडे ने उससे 5 लाख की दो स्कूटी खरीदी। पुलिस ने आरोपी विजय पांडे को गिरफ्तार कर उसके पास से शेष रकम, जेवर और दोनों स्कूटी बरामद कर ली है।
पति पर शक करने वाली एक बेवकूफ स्त्री की वजह से रवि केसरवानी के खून पसीने की कमाई इस तरह से लुटा दी गई । जिन घरों में ऐसी स्त्रियां हैं उन्हें बर्बाद होने से शायद ही कोई रोक सके। जो इस 21वीं सदी में भी तंत्र-मंत्र पर इस कदर भरोसा करती है और एक अनजान आदमी के कहने पर अपने ही घर में डकैती डालती है। भगवान बचाए ऐसी पत्नी से।