बैठक में मांगों को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क

0

बैठक में मांगों को लेकर हुई चर्चा

 

कोरबा। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरा करने एसईसीएल कुसमुंडा एरिया प्रबंधन के आश्वासन पर चक्काजाम आंदोलन भूविस्थापितों ने स्थगित कर दिया है। लगभग डेढ़ घंटे तक चली त्रिपक्षीय वार्ता में भूविस्थापितों की मांगों व समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। एसईसीएल कुसमुंडा खदान विस्तार के लिए कोल कंपनी ने साल 2014 में जमीन का अधिग्रहण किया है। यहां के भूविस्थापितों ने बताया कि 10 साल से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया एसईसीएल प्रबंधन ने अटकाई हुई है। अब तक पत्रक 5 और 6 तैयार नहीं किया गया है।दूसरी ओर बस्ती के नजदीक ही खदान का संचालन होने से परेशानी बढ़ गई है। कुसमुंडा एरिया दफ्तर में गुरुवार को कटघोरा एसडीएम की विशेष मौजूदगी में गेवरा बस्ती के प्रभावितों व क्षेत्रीय प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। महीनेभर के भीतर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने के आश्वासन पर चक्काजाम आंदोलन भूविस्थापितों ने स्थगित किया है। बैठक में खदान के नजदीक ही बस्ती होने से यहां रहकर गुजर-बसर में हो रही परेशानी की ओर भी भूविस्थापितों ने ध्यान आकृष्ठ कराया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…