शव वाहन के लिए 1099 पर कॉल कर ले सकते हैं नि:शुल्क सुविधा – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
शव वाहन के लिए 1099 पर कॉल कर ले सकते हैं नि:शुल्क सुविधा – भारत संपर्क न्यूज़ …

शव वाहन के लिए राशि की मांग की शिकायत के लिए नंबर्स किए गए जारी
कलेक्टर गोयल ने कार्यवाही के दिए हैं निर्देश

रायगढ़, 22 अगस्त 2024/ रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला अस्पताल से शव वाहन में मरीज के पार्थिव शरीर को घर तक छोडऩे के लिए वाहन की व्यवस्था है। मुक्तांजलि शव वाहन की सुविधा टोल फ्री नंबर 1099 पर कॉल कर के ली जा सकती हैं। यह सुविधा पूर्णत: नि:शुल्क है। किंतु यदि वाहन से शव छोडऩे के एवज में किसी भी प्रकार की राशि की मांग की जाती है, तो इस संबंध में शिकायत करने के लिए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर नोडल अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से रघुनाथ शर्मा 88395-94227 और जिला अस्पताल से देवेन्द्र गुर्जर को 9826040108 पर कॉल कर के शिकायत कर सकते हैं।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बीते दिनों जिले के दो प्रमुख अस्पतालों मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल से पार्थिव शरीर ले जाने के लिए शव वाहन नि:शुल्क मुहैय्या कराया जाता है। लेकिन कई बार वाहन चालकों या स्टाफ द्वारा शव को छोडऩे के लिए पैसे की मांग किए जाने की शिकायत मिली है। यह बेहद आपत्तिजनक है। इस पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने दोनों अस्पतालों से इसके लिए एक-एक नोडल अधिकारी बनाते हुए उनके फोन नंबर जारी करने के निर्देश दिए हुए थे।

महिला के साथ हुए गैंग रैप के मामले को लेकर शुरू से ही ओपी चौधरी रहे संजीदा..घटना की जानकारी मिलते ही पहचान सार्वजनिक ना होने का ध्यान रख प्रशासन से निरंतर संपर्क कर सुनिश्चित कराई कठोर कार्यवाही
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत झिमकी में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..विधायक…- भारत संपर्क| Tips And Tricks: प्याज दूर कर सकता है इतनी परेशानियां, जानें किन तरीकों से करें…| H-1B वीजा को लेकर बढ़ी टेंशन, ट्रंप ने बदला नियम, लाखों भारतीयों पर पड़ेगा असर – भारत संपर्क| Box Office Collection: निशाने से चूक गई ‘निशांची’, ‘अजेय’ भी पिछड़ी… ‘जॉली VS… – भारत संपर्क| Kannauj News: विधवा महिला से की शादी, घर छोड़कर भागी तो सनकी पति ने बच्चों … – भारत संपर्क