गाइड विभाग ने व्रत रख शिविर में किया खमरछठ की पूजा- भारत संपर्क

0
गाइड विभाग ने व्रत रख शिविर में किया खमरछठ की पूजा- भारत संपर्क

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन बिलासपुर में आयोजित हो रहा है जिसमे बिलासपुर संभाग और सरगुजा संभाग के 168 गाइड और प्रभारी के रूप में गाइड कैप्टन शिविर में भाग ली है, परसों शिविर में राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव का आगमन हुआ था उस अवसर पर बिलासपुर जिला सहित अन्य जिलों की गाइड कैप्टन द्वारा कमर्छठ पर बच्चों के लिए पूजा,व्रत रखने की चिंता जाहिर की तब डा सोमनाथ यादव ने तुरंत शिविर स्थल पर ही कमर्छठ पूजा हेतु सारी व्यवस्था कराने का वचन दिया,आज शिविर स्थल पर बड़े ही सुन्दर तरीके से पूजा अर्चना सम्पन्न हुई उसके बाद सभी महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुखद संयोग ये रहा कि सम्पूर्ण कार्य यहां तक पूजा कार्य भी गाइडर द्वारा किया गया। कर्तव्य के साथ धर्म कार्य करना स्काउटिंग की विशेषता है जिसे गाइड विभाग ने आज कर दिखाया।

राज्य संगठन आयुक्त डॉ करूणा मसीह, श्रीमती माधुरी यादव, श्रीमती भारती दुबे , श्रीमती किरण बाला पाण्डेय, श्रीमती रत्ना कश्यप, श्रीमती रश्मि तिवारी, श्रीमती कमला दपी गबेल सक्ती , श्रीमती भारती रजक राजनांदगांव, श्रीमती ललिता कोशारे, श्रीमती गनेशी सोनकर कोरबा, श्रीमती तनुजा बंजारे बालोद,श्रीमती भुनेश्वरी ठाकुर मोहला मानपुर, नेहा उपाध्याय बलोदा बाजार, लता यादव,लीली पुष्पा एक्का आदि ने कमर्छठ की व्रत रख शिविर में भाग ले रहे बच्चों के स्वस्थ और मंगलमय जीवन हेतु भगवान प्रार्थना,अर्चना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Right Time To Eat Makhana: सुबह, दोपहर या शाम…किस समय मखाना खाना है फायदेमंद?…| *छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…