दुष्कर्मियों के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही, फास्ट ट्रेक कोर्ट…- भारत संपर्क

0

दुष्कर्मियों के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही, फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से जल्द मिले सजा : सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा। लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने देश के विभिन्न प्रदेशों सहित छत्तीसगढ़ में नाबालिग बालिकाओं व महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओ और नाबालिक बच्चों से दुष्कर्म के मामले जब भी सुनने को मिलता है मन को विचलित कर देता है। सांसद ने कहा कि दुष्कर्म का मामला चाहे बंगाल का हो या उत्तरप्रदेश का हो चाहे महाराष्ट्र की घटना हो कहीं का भी मामला हो, निन्दनीय है। इस तरह से दरिंदगी करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिये। सांसद ने कहा कि अब तो छत्तीसगढ़ के रायगढ़, कोरबा व अन्य जिलों में जिस तरह दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं वह समाज के लिए चिन्ता का विषय है। सांसद ने कोरबा में नाबालिग बालिका से हुए दुष्कर्म के मामले पर भी गहरी चिन्ता जताई है। वही सांसद ने कहा कि दुष्कर्म के मामलों को फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से सुना जाना चाहिए ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*श्री गणेश जी का धूमधाम से विसर्जन, रंग-गुलाल और लोक नृत्य का अद्भुत संगम,…- भारत संपर्क| पीएम मोदी को क्यों नहीं हुआ था कोविड? मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने खोला रा… – भारत संपर्क| Ghaziabad: बेटी की शादी का कर्ज, 8 साल पुराने मालिक के यहां की 10 लाख की चो… – भारत संपर्क| बेतिया में खौफ! बकरी चराने खेत पर गया किसान, बाघ ने हमला कर मार डाला| फ्लैट के बाहर से जूते चुराकर चलता बना Swiggy डिलीवरी बॉय, सीसीटीवी फुटेज देख पब्लिक…