12 विद्युतकर्मियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार- भारत संपर्क

0

12 विद्युतकर्मियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार

कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 12 विद्युत कर्मियों को चेयरमेन पी. दयानंद ने पुरस्कृत किया। इसमें आंधी-बारिश और रात के अंधेरे में जान जोखिम में डालकर बिजली बहाल करने वाले विद्युतकर्मी है तो अपने सूझबूझ से जनरेशन प्लांट में पानी बचाने वाले कर्मी भी शामिल हैं। उन्हें श्री दयानंद ने नगद पुरस्कार के साथ पदक व प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया। मुख्यालय में आयोजित अलंकरण समारोह में जनरेशन कंपनी के जैनेन्द्र कुमार गायकवाड, अधीक्षण अभियंता (मड़वा) को तृतीय स्लरी लाइन के निर्माण के फलस्वरूप 5.17 लाख मीट्रिक टन वेट ऐश का निस्तारण एवं 25.93 लाख लीटर पानी को रिकवर करके खपत में अभूतपूर्व कमी के लिए पुरस्कृत किया गया। आलोक रत्न सक्सेना, कार्यपालन अभियंता (कोरबा) को विद्युत गृह में इकाई क्रमांक-2 के पैनल चार्ज कर यूनिट 2 की संभावित ट्रीपिंग को बचाने के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। ट्रांसमिशन कंपनी के प्रवीण कुमार शुक्ला, सहायक अभियंता (भिलाई) व्दारा 220 केवी. उपकेन्द्र बेमेतरा एवं राजनांदगांव में तथा 132 केवी. उपकेन्द्र धमतरी के स्थापना परीक्षण एवं ऊर्जीकरण करने के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। भोजराम साहू, परिचारक श्रेणी-दो (रायपुर) को 132 केवी. भानुप्रतापुर-पंखाजूर लाइन के टावर को विषम परिस्थितियों में डिस्मेंटलिंग एवं इरेक्शन का कार्य अल्प समय में पूर्ण कर विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल करने के उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया।डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रेमलाल साहू, परीक्षण सहायक श्रेणी-एक (रायपुर) को 33 केवी, 11 केवी. के 25 से अधिक पोल रिपेयर कर लगभग रू. 32 लाख 78 हजार की आर्थिक क्षति से बचाने के लिए सम्मानित किया गया। श्री साहू ने 19 जुलाई की रात को आंधी-बारिश के बीच खैरखूंट उपकेन्द्र के पॉवर ट्रांसफार्मर को ठीक करने का भी उल्लेखनीय कार्य किया है। महेश कुमार जायसवाल, कनिष्ठ अभियंता (चांपा) को वितरण केन्द्र के ट्रांसफार्मर विफलता के दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत करने तथा विद्युत लाइन के प्रभावी ढंग से रख-रखाव लिये पुरस्कृत किया गया। इसी तरह केन्द्रीय कार्यालय स्तर पर छह कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।जनरेशन कंपनी के अवनीश जोशी, कार्यपालन अभियंता को गंगरेल जल विद्युत गृह के इकाई क्रमांक-2 को पुन: संचालन में लाने तथा स्थापित प्रोटेक्शन एवं इलेक्ट्रिकल सिस्टम को परीक्षण कर खामियों को दूर करने हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया। प्रकाश प्रसाद शर्मा, अनुभाग अधिकारी द्वारा बैंक एवं वित्त प्रबंधक कार्यालय के अंतर्गत, बैंक संबंधी कार्यो को समय पर निष्पादित करने हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: देसी जुगाड़ का जलवा; पुराने सोफा कवर से बनाई जबरदस्त ड्रेस, लोग बोले- ‘वर्साचे…| ऐसी मां ऐसी भी! 2 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, फिर अस्पताल में छोड़कर भाग गई… – भारत संपर्क| Current Affairs News: सैयारा फिल्म के डायरेक्टर कौन हैं? ऐसे ही सवालों का जवाब…| पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क