बिलासपुर के दो श्मशान घाट में गैस आधारित शव दाह मशीन का हुआ…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर के दो श्मशान घाट में गैस आधारित शव दाह मशीन का हुआ…- भारत संपर्क




बिलासपुर के दो श्मशान घाट में गैस आधारित शव दाह मशीन का हुआ आरंभ, दो समाज सेवी संगठनों को दी गई संचालन की जिम्मेदारी, मधुबन मुक्तिधाम की जिम्मेदारी संभालेगी पंजाबी मानव सेवा समिति – S Bharat News























बिलासपुर में भी समय की मांग के साथ विद्युत या फिर गैस आधारित शव दाह गृह की मांग की जा रही थी ।कोरोना काल में बिलासपुर के दो श्मशान घाट में 80 लाख रुपए की लागत से ह्यूमन बॉडी क्रोमेटोरियम सिस्टम यानी इलेक्ट्रिक शव दाह मशीन लगाई गई, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और आम लोगों का सहयोग न मिलने से यह शुरू ही नहीं हो पाई। हालांकि 5 साल तक रख रखाव की जिम्मेदारी ठेका कंपनी की थी लेकिन पड़े पड़े यह मशीन खराब हो रही थी। वहीं कुछ समाजसेवी संगठन लगातार इसके रखरखाव की जिम्मेदारी मांग रहे थे। आखिरकार नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार की पहल पर इनमें सुधार करवाया गया और उन्हें चालू कर दो समाज सेवी संगठनों को उसके रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।
सरकंडा मुक्तिधाम में शव दाह मशीन का संचालन जगमोहन सेवा समिति करेगी, तो वही मधुबन मुक्तिधाम के शव दाह गृह की जिम्मेदारी पंजाबी मानव सेवा समिति को सौंपी गई है। मशीन की टेस्टिंग के बाद संगठन को हैंडोवर किया गया । इससे अब किसी भी मौसम में सुविधाजनक ढंग से शवो का अंतिम संस्कार हो पाएगा, जिसमें पेड़ों की बचत तो होगी ही साथ ही प्रदूषण भी कम होगा। इससे पहले कुछ मिथकों के चलते बिलासपुर में इस विधि से अंतिम संस्कार में परिजन पीछे हट गए थे। उम्मीद है कि इस बार बिलासपुर के लोग भी जागरूकता का परिचय देंगे और इन दोनों मशीनों का उपयोग करेंगे। वही जिन दो समाज सेवी संगठनों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है उनसे भी उम्मीद है कि वे इसके बेहतर संचालन के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।

पंजाबी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोड़ा ने बताया कि इस विधि से किसी भी शव के अंतिम संस्कार में मात्र 45 मिनट का समय लगेगा और हर 2 घंटे के अंतराल में एक संस्कार संभव होगा। इसके लिए शव को घर से लाने हेतु स्टील की काठी भी प्रदान की जाएगी। दयाल बंद मधुबन मुक्ति धाम में विद्युत शव दाह मशीन हैंडोवर के साथ पंजाबी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोरा संरक्षक सुरेंद्र  सिंह गुंबर  जसपाल सिंह सेठ, कोषअध्यक्ष   अनिल सिंह सलूजा उपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह गंभीर पवन अजमानी  साथ ही कार्यकारिणी सदस्य असित  पाल सिंह जुनेजा मिंटू सिंह अरोड़ा भूपेंद्र सिंह गांधी चरणजीत सिंह खनूजा प्रभजोत सिंह खनूजा दर्शन छाबड़ा इंद्रजीत सिंह सलूजा नितिन सलूजा तजिंदर सलूजा गुरमीत सिंह अरोड़ा अविनाश सलूजा कमलजीत सिंह आदि सदस्य इस सेवा में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सैयारा’ में मोहित सूरी के ‘लाल’ शाद रंधावा का होना न होना बराबर, रोल निभाने में… – भारत संपर्क| चीन में पाक आर्मी चीफ की बेइज्जती! उप-राष्ट्रपति से मुलाकात के बीच किसनी उतरवाई टोपी? – भारत संपर्क| अलीगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, सांसद सतीश गौतम का था करीबी; … – भारत संपर्क| इस घर में सांपों का बसेरा, 3 दिन में निकले 60 कोबरा; स्नेक कैचर कर रहे…| ग्रामीण इलाकों को मिलेगा आपातकालीन स्वास्थ्य लाभ — भारत संपर्क