सनातन संस्कृति का ज्ञान दे रही श्याम बगीची की चित्ताकर्षक झांकियां, दर्शन करने उमड़ … – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
सनातन संस्कृति का ज्ञान दे रही श्याम बगीची की चित्ताकर्षक झांकियां, दर्शन करने उमड़ … – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में शहर के श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा के विशेष मार्गदर्शन में समिति के सदस्यों ने इस बार भी ऐतिहासिक एवं भव्य पांच दिवसीय 24 से 28 अगस्त तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव का आयोजन किया है। जिसका शुभारंभ श्री श्याम मंडल के इतिहास में पहली बार विगत 24 अगस्त को शाम पांच बजे बनारस से पधारे सुप्रसिद्ध संत श्री श्री 1008 चैतन्य श्री अग्निशिखा जी महाराज जी ने अत्यंत खुशनुमा व धार्मिक रीति रिवाज, वैदिक मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि, घंटे व श्री श्याम बाबा के जयकारे के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किए।वहीं संत श्री श्री 1008 श्री अग्निशिखा महाराज के कर कमलों से शुभारंभ होने से लोग अत्यंत हर्षित हैं और इस पहल की हृदय से सराहना कर रहे हैं।

इन्होंने ली शपथ – – शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात संत श्री श्री 1008 श्री अग्निशिखा महाराज जी के सानिध्य में श्री श्याममंडल रायगढ़ के नवीन पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भी धार्मिक व भारतीय संस्कृति विधि – विधान को महत्व देते श्याम मंडल समिति के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र बेरीवाल, सचिव सुनील अग्रवाल,(वकील) सहसचिव विजय बंसल, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, नरेंद्र रतेरिया, बसंत पालीवाल, डॉ गौतम शर्मा, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, महेश सिंघानिया, गजेंद्र गर्ग, लक्ष्मी नारायण शर्मा, शिव थवाईत, नितेश अग्रवाल ने बाबा श्याम को साक्षी मानते हुए पूर्ण निष्ठा के पद एवं गोपनीयता के साथ संस्था के विधान को पालन करने की शपथ ली। वहीं इस शपथ ग्रहण के संस्कार व विधि – विधान को देखकर उपस्थित हजारों लोग मुग्ध हो गए और अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा के इस नव पहल की शहरवासी से हृदय से प्रशंसा कर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं। इसी तरह शपथ ग्रहण समारोह के संपूर्ण कार्यक्रम का शानदार संचालन प्रो अंबिका वर्मा व संस्था के सदस्य मुकेश गोयल ने किया। जिसका उपस्थित सभी लोगों ने दिल से सराहना की।
वहीं कार्यक्रम में सुनील बंसल (एसएस) का विशेष सहयोग रहा।

चित्त को मुग्ध कर रही झांकियां – – श्याम बगीची परिसर में विशाल मनभावन पंडाल बनाए गए हैं। जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है साथ ही परिसर में लगाई गई 18 चित्ताकर्षक झांकियां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को हमारे भारतीय सनातन संस्कृति की महत्ता के साथ ज्ञान भी दे रही है। जिसे देखकर हर किसी का मन व हृदय खुशी से भरा रहा है तो वहीं भावी पीढ़ी के बच्चों को सनातन संस्कृति का ज्ञान भी मिल रहा है और इन सभी मनभावन झांकियों की सराहना कर हर लोग श्री श्याम मंडल के सदस्यों की सराहना कर रहे हैं साथ ही झांकियों को जीवंत रुप देने वाले कलाकारों की भी दिल से सराहना कर रहे हैं।

आनंदित कर रही स्वचालित झांकियां – – श्याम बगीची परिसर में मनभावन झांकियों के अंतर्गत मंदिर परिसर में तीन झांकियां लड्डू गोपाल, राधा – कृष्ण, बांके बिहारी की लगाई गई हैं। इसी तरह विशाल वाटर प्रूफ बनाए गए पंडाल में भगवान गणेश, कान्हा दही बिलोवन, कालिया मर्दन, गीता उपदेश, सुदर्शन चक्र, श्री कृष्ण जन्म सहित अनेक मनभावन स्वचालित झांकियां लगाई गई हैं। वहीं विशेष आकर्षण भगवान रामजी, राधाकृष्ण, श्री कृष्ण महारास, भोला बने मदारी की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र है। जिसे देखकर हर श्रद्धालुओं का मन अत्यंत पुलकित हो रहा है।

सुरक्षा व व्यवस्था से परिपूर्ण – – श्याम बगीची परिसर में दर्शनार्थ करने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा ने बताया कि श्याम बगीची परिसर में 15 हजार स्क्वेयर फीट में भव्य वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं। साथ ही पूरे परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी से अपडेट किया गया है ताकि दर्शनार्थ करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।वहीं आगामी 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाया जाएगा। झांकियों की प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुला रहेगा। इसी तरह पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, यातायात विभाग व मीडिया बंधुओं साथ ही अन्य सहयोगियों का भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है इसके लिए सभी को विशेष धन्यवाद है।

अनवरत पांच दिनों तक प्रसाद वितरण – – श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा ने बताया कि पूरे पांच दिनों तक आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण का महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। आज 25 अगस्त को परिसर के समक्ष श्री श्याम सखी मंडल की महिला श्रद्धालुओं ने अध्यक्ष श्रीमती बबीता लेंध्रा के मार्गदर्शन में सदस्यों ने आज 71 सवामनी का भोग श्याम बाबा को अर्पित कर श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किए हैं जहाँ आज हजारों लोगों ने श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया। वहीं कल भी श्री श्याम सखी मंडल की सदस्याएं खिचड़ी भोग प्रसाद का वितरण करेंगी। वहीं 27 को श्याम अखाड़ा दीवाने प्रसाद वितरण करेंगे और 28 को श्री श्याम मंडल के सदस्यगण भोजन का वितरण करेंगे। जिसकी तैयारी में सभी जुटे हैं।

 

आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की रहेगी धूम – – श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में आज 26 अगस्त की अर्द्ध रात्रि में श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को धूमधाम व यादगार ढंग से मनाया जाएगा। भगवान श्री कृष्ण जी का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा व फूलों व इत्र की वर्षा कर श्याम बाबा का प्रिय व्यंजन पंजरी व खीरे का भोग व 56 भोग अर्पित कर श्रद्धा से केक भी काटा जाएगा और प्रसाद वितरण श्रद्धालुओं को किया जाएगा। वहीं अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा ने समस्त शहरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में पूजा – में शामिल होने का अनुरोध किया है।

कौशल्या देवी चौधरी का किया गया आत्मीय स्वागत – – आज दोपहर एक बजे श्याम बगीची परिसर में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की माताजी श्रीमती कौशल्या देवी चौधरी अपने परिजन के साथ पहुंची। जहाँ अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा के नेतृत्व में श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यों ने श्रीमती कौशल्या देवी चौधरी का आत्मीय स्वागत किया गया व श्याम मंदिर में उन्होंने पूजा – अर्चना की। इसके पश्चात श्रीमती कौशल्या देवी ने परिसर में लगाए गए सभी मनभावन झांकियों का अवलोकन कर अत्यन्त हर्षित हुईं और श्याम मंडल के सभी सदस्यों को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। वहीं इसके पश्चात श्रीमती कौशल्या देवी ने श्याम सखी मंडल द्वारा आयोजित खिचड़ी प्रसाद भोग का शुभारंभ कर अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला उत्सव के दूसरे दिन भी सुबह से रात निर्धारित समय तक श्याम मंदिर परिसर में हजारों लोगों ने दर्शन पूजन कर झांकियों का अवलोकन किया।

आयोजन को भव्यता देने में जुटे सदस्यगण – – पांच दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व मेला उत्सव को भव्यता देने में श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, सचिव सुनील अग्रवाल वकील, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र बेरीवाल, सह सचिव विजय बंसल, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, बसंत पालीवाल, डॉ गौतम शर्मा, गजेंद्र गर्ग, जगदीश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण शर्मा, महेश सिंघानिया, नरेंद्र रतेरिया, नितेश अग्रवाल, शिव थवाईत। आनंद गर्ग, विनोद अग्रवाल, दीपक गर्ग, गुलाब डालमिया, हर विलास अग्रवाल, हेमंत शर्मा, जयप्रकाश गोयल, कैलाश सावडिया, कमल अग्रवाल, ललित बोंदिया, महावीर अग्रवाल, मुकेश गोयल, टिंकू अग्रवाल, राजेन्द्र केडिया, राजेश बोरवेल, रवि शर्मा, सचिन बंसल, संजय अग्रवाल, सुनील बंसल सहित अनेक सदस्यगण जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्मॉग में मिलिंद सोमन ने नंगे पैर की रनिंग, लेकिन आप ये गलती न करें, एक्सपर्ट ने…| ये कैसी बीमारी है! इस मंत्री को लगता है केले से डर, फल को देखते ही हो जाती है ऐसी…| Child with Mobile Phone: दिन-रात बच्चे मोबाइल पर ही लगे रहते हैं? तो तुरंत चेंज… – भारत संपर्क| MP में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी…. CM मोहन यादव ने किया ऐलान – भारत संपर्क| टायसन से पहले जीता भारत का शेर, बॉक्सर नीरज गोयत ने जीती करोड़ों की फाइट – भारत संपर्क