बांगो बांध के पांच गेट खोले गए, निचली बस्तियों के डूबने का…- भारत संपर्क

0

बांगो बांध के पांच गेट खोले गए, निचली बस्तियों के डूबने का खतरा, रात में 3 गेट खोले गए थे, और गेट खोले जाने की पड़ सकती है जरूरत

कोरबा। पांच दिन से हो रही झमाझम बारिश से बांगो बांध लबालब हो गया है। शनिवार की रात बांगो बांध के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए तीन गेट से 9400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। रविवार सुबह 5 गेट से 16 हजार 945 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांगो डैम के गेट खुलने से हसदेव किनारे बसे निचली बस्तियों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि कोरबा जिले में बीते 5 दिनों से लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। सुबह से हो रही बारिश से बांगो बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए रात लगभग 10 बजे बांध के गेट नम्बर 5 , 6 और 8 से 9400 क्यूसेक पर सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा था । बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रविवार सुबह 2 गेट और खोलना पड़ा है। 5 गेट से पानी छोड़े जाने के बाद निचली बस्तियों के रहने वाले सुरक्षित स्थान तलाशने में जुट गए है। जिले सहित आसपास के पड़ोसी जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते बागों बांध लबालब हो गया है। शनिवार की देर रात बांध के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बांध के तीन गेट को खोल दिया है। इसके साथ लगभग 10000 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में प्रवाहित किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बांगो बांध में बने हाइडल प्लांट को भी पूरे रफ्तार से संचालित किया जा रहा है। बांगो बांध के गेट खुलने से हसदेव दर्री बाराज पर पानी का दबाव और बढ़ेगा ऐसे में दर्री बाराज के कई और गेट भी खोलने की संभावना है। पहले ही दर्री बराज का गेट खोलने से निचली बस्ती में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लगातार पानी छोड़ने से निचली बस्तियों में खतरा पैदा हुआ है अब बांगो बांध का गेट खुलने से निचली बस्तियों में पानी और भरने की संभावना है। इसके मद्देनजर जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत झिमकी में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..विधायक…- भारत संपर्क| Tips And Tricks: प्याज दूर कर सकता है इतनी परेशानियां, जानें किन तरीकों से करें…| H-1B वीजा को लेकर बढ़ी टेंशन, ट्रंप ने बदला नियम, लाखों भारतीयों पर पड़ेगा असर – भारत संपर्क| Box Office Collection: निशाने से चूक गई ‘निशांची’, ‘अजेय’ भी पिछड़ी… ‘जॉली VS… – भारत संपर्क| Kannauj News: विधवा महिला से की शादी, घर छोड़कर भागी तो सनकी पति ने बच्चों … – भारत संपर्क