शराब पीने के दौरान हुए विवाद में शराब की बोतल फोड़ कर युवक…- भारत संपर्क
आकाश मिश्रा
बिलासपुर में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं। मामूली बात पर उन्हें किसी की जान लेने से भी गुरेज नहीं है, तो वही शराब खोरी अपराध की बड़ी वजह बनी हुई है। रविवार को भी शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई।
दयालबंद नारियल कोठी में रहने वाला राहुल सिंह चौहान इसी क्षेत्र में स्थापित एक निजी केबल टीवी कार्यालय में कर्मचारी था। रोज की तरह शाम 8:00 बजे वह अपना काम खत्म कर ऑफिस से निकला फिर दोस्तों के साथ पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान में शराब पी। इसी दौरान उसका किसी के साथ विवाद हो गया, जिसने शराब की बोतल फोड़ी और उसका नुकीला हिस्सा उसकी ठोड़ी में घुसेड दिया। गले के पास हुए वार में सारा खून बह निकला और वही तड़पकर राहुल सिंह चौहान की मौत हो गई।
रात करीब 11:00 बजे पुराना बस स्टैंड हनुमान जी की प्रतिमा के पास हुई इस हत्या को आसपास के लोगों ने देखा। इसके बाद यहां पान दुकान संचालक दुकान बंद कर भाग गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवा को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस पूरी रात यह पता लगाने का कोशिश करती रही कि हत्या किसने की और हत्या की वजह क्या है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बियर की बोतल फोड़कर गले को रेते जाने के बाद भी घायल राहुल सिंह चौहान करीब 100 मीटर तक भागा और फिर जमीन पर गिर गया।
सूचना मिलने के बाद तार बाहर पुलिस के साथ मौके पर एसपी, एडिशनल एसपी, सीएसपी कोतवाली भी पहुंचे । इधर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। घटनास्थल से 100 मीटर दूर पर मृतक राहुल सिंह चौहान की बाइक मिली है। पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराई है। लोगों का कहना है कि पुराना बस स्टैंड के अंदर शराब दुकान होने और यहां होटल और चाय पान की दुकान होने के कारण देर रात तक भीड़ लगी रहती है। इसके कारण आये दिन इस तरह की घटनाएं आम है।यहां से शराब दुकान हटाने की मांग लोगों ने की है, तो वही पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही राहुल चौहान के हत्यारे तक पहुंचेगी।