पहाड़ गांव के साप्ताहिक बाजार में ज्वेलर्स और ग्रामीणों को…- भारत संपर्क

0

पहाड़ गांव के साप्ताहिक बाजार में ज्वेलर्स और ग्रामीणों को किया गया सजग, साइबर अपराधों के रोकथाम को लेकर किया गया जागरूक

कोरबा। पुलिस चौकी चैतमा के ग्राम पहाड़ गांव साप्ताहिक बाजार में बाहर से आए ज्वेलर्स को सजग रहने जागरूक किया गया साप्ताहिक बाजार में आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीणों को सजग कोरबा अभियान के तहत यातायात नियमों, साइबर अपराध में अपराधिक गतिविधियों से अवगत कराया गया। पुलिस ने बताया कि इसमें व्यापक दायरा शामिल है। जिसमें विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म और तकनीक शामिल हैं। धोखाधड़ी वाले ईमेल, सोशल मीडिया में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके पीडि़तों को धोखा देने और ठगने के हथकंडे अपनाए जाते हैं। इसलिए रोकथाम प्रणाली और प्रौद्योगिकी को लगातार लागू करने, निगरानी करने और अपग्रेड करने की आवश्यकता भी पड़ रही है। दुर्भावनापूर्ण लिंक पर क्लिक, वायरस युक्त फाइलें डाउनलोड करना, सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को साइबर हमलों के खतरे को बेहतर ढंग से पहचानने , उनसे बचने और उन्हें कम करने के तरीके के बारे में शिक्षित करने में मदद करना है। सबसे ज्यादा बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली से बचने के उपाय, शराब पीकर वाहन नहीं चलने, वाहनों का इंश्योरेंस अपडेट रखना, हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, खेती किसानी के काम के समय घरों पर निगरानी रखने, पड़ोसियों से अच्छा संबंध बनाने सुझाव दिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क