*Breaking jashpur:- जिओ मोबाईल नेटवर्क के खराब सर्विस के विरुद्ध फूटा…- भारत संपर्क

0
*Breaking jashpur:- जिओ मोबाईल नेटवर्क के खराब सर्विस के विरुद्ध फूटा…- भारत संपर्क

(सोनू जायसवाल की रिपोर्ट)

जशपुरनगर।  निजी क्षेत्र की दूर संचार कम्पनी जिओ मोबाईल नेटवर्क की बदहाल सेवा से परेशान उपभोक्ताओ का गुस्सा बुधवार को फुट कर सड़क में आ गया। नाराज नगरवासी लामबंद हो कर बगीचा के जिओ रिटेल आफिस पहुंच गए। यहाँ संचालक से बदहाल नेटवर्क और इंटरनेट सेवा पर नाराजगी जताते हुए,जवाब तलब किया। उपभोक्ताओं का आरोप था कि जिओ का नेटवर्क काम ही नहीं करता है। ना तो मोबाईल में ठीक से बात हो पाती है और ना ही इंटरनेट का करता है। नाराज नगर वासियों ने बताया कि हर महीने 3 सौ से अधिक रूपये का रिचार्ज कराने के बाद भी उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाता है। पूरा महीना नेटवर्क खराब रहने में गुजर जाता है। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है,साथ ही जरूरत के समय मोबाईल सेवा ना मिल पाने से मानसिक परेशानी से भी गुजरना पड़ रहा है। रिटेल ऑफिस के पास एकजुट हुए लोगो ने कंपनी के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते हुए,सेवा में सुधार की मांग की। मांग पूरी ना होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी नगरवासियों ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का केंद्रीय मंत्री श्री…- भारत संपर्क| Air Conditioner: बढ़ता AC का बिल कैसे होगा कम? कैसे मिलेगी राहत – भारत संपर्क| Delhi NCE Weather: दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी का कहर, जगह-जगह गिरे ओले; हो रही… – भारत संपर्क