जिले की 50 बालिकाओं को गुरूकुल में मिलेगा मुफ्त आवासीय…- भारत संपर्क

0

जिले की 50 बालिकाओं को गुरूकुल में मिलेगा मुफ्त आवासीय कम्प्युटर शिक्षा, जिला प्रशासन कोरबा और जशपुर के बीच हुआ एमओयू,1 सितम्बर को मेगा सेमिनार एवं प्रवेश परीक्षा का होगा आयोजन

कोरबा। जिला प्रशासन कोरबा तथा जशपुर के सौजन्य से जिले की 50 बालिकाओं को जशपुर के नव गुरूकुल शिक्षण संस्थान में निःशुल्क कम्प्युटर शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। वही इस संबंध में जिला प्रशासन कोरबा तथा नवगुरूकुल संस्था के बीच एक एमओयू भी किया गया है।नवगुरूकुल संस्था द्वारा बालिकाओं को डेढ़ वर्ष तक निःशुल्क आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग/बिजनेस कोर्स कराया जाएगा। इस दौरान भोजन, आवास, लैपटॉप, वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी। जिले से चयनित होने वाली बालिकाओं का संपूर्ण खर्च जिला प्रशासन कोरबा द्वारा डीएमएफ के माध्यम से वहन किया जाएगा। नवगुरूकुल में प्रवेश हेतु कोरबा जिले के 10वीं ड्रॉप आउट या बारहवीं पास 17 से 29 वर्ष की लड़कियां जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी 6 लाख रूपए से कम हो वे इसमें भाग ले सकते हैं। इस संबंध में 1 सितंबर को सुबह 10 बजे सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी बाजार में मेगा सेमीनार एवं प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले को मिली एक और बड़ी सौगात,…- भारत संपर्क| CPL 2025: 48 घंटे में टूटा प्रीति जिंटा का सपना, टीम को मिले 2 मौके, फिर भी… – भारत संपर्क| सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत झिमकी में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..विधायक…- भारत संपर्क| Tips And Tricks: प्याज दूर कर सकता है इतनी परेशानियां, जानें किन तरीकों से करें…| H-1B वीजा को लेकर बढ़ी टेंशन, ट्रंप ने बदला नियम, लाखों भारतीयों पर पड़ेगा असर – भारत संपर्क