एसपी और एसडीएम ने डीजे संचालकों के साथ बैठक कर दिए सख्त…- भारत संपर्क

0
एसपी और एसडीएम ने डीजे संचालकों के साथ बैठक कर दिए सख्त…- भारत संपर्क

वैवाहिक सीजन बीत जाने के बाद लोगों ने जो राहत की सांस ली थी, वह अब त्यौहारी सीजन आने के बाद एक बार फिर से खत्म हो रही है। त्योहार शुरू होते ही एक बार फिर से शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से होने वाली परेशानी शुरू हो गई है। जन्माष्टमी पर भी जगह-जगह प्रतिबंधित डीजे के शोर का सामना लोगों को करना पड़ा। आगामी गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव पर भी इस तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर एसपी बिलासपुर ने गुरुवार को बिलासा गुड़ी में सभी ध्वनि विस्तारक यंत्र और डीजे धुमाल संचालकों के साथ बैठक की । पुलिस अधिकारियों के अलावा एसडीएम इस बैठक में शामिल हुए, जहां सभी डीजे संचालकों को प्रतिबंधित डेसीबल सीमा से अधिक ध्वनि पर डीजे नहीं बजाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

उन्हें बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट और ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का पूरी तरह से पालन करना है। प्रशासन द्वारा निर्धारित समय अवधि में ही डीजे का संचालन किया जाए। केवल उन्हीं कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे, धुमाल उपलब्ध कराया जाय, जिन्होंने विधिवत अनुमति प्राप्त की हो। ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ ऑपरेटर अवश्य रहे। गलत तरीके से वाहनों में डीजे का परिवहन ना करें नहीं तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। साथ ही कहा गया कि आदेश और नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके उपकरणों को जप्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking jashpur:- भू माफियाओं के खिलाफ जशपुर पुलिस का बड़ा प्रहार, 45 लाख…- भारत संपर्क| इन 6 सुपरस्टार्स की जिंदगी भर की कमाई एक तरफ, ‘रामायण’ का बजट एक तरफ – भारत संपर्क| Sharda University: शारदा यूनिवर्सिटी में BDS की फीस कितनी है, कैसे मिलता है…| EXCLUSIVE: हाजी अली टू दुबई… ED की रडार पर छांगुर बाबा के करोड़ों का ‘काल… – भारत संपर्क| बिहार: बिजनेस में घाटा, लाखों का कर्ज…सह नहीं पाया परिवार, एक ही परिवार…