रास्ता रोककर लूटपाट करने वाला आरोपी पकड़ाया- भारत संपर्क

0

रास्ता रोककर लूटपाट करने वाला आरोपी पकड़ाया

कोरबा। बालको पुलिस ने रास्ता रोककर लूट करने वाले आरोपी को पकड़ा है। प्रार्थी अंकित कुमार वर्मा पिता प्रकाश चन्द्र वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी अमरैय्यापारा का निवासी है। वह सीसीटीवी लगाने का काम करता है। 27 आज को रात्रि करीबन 09:00 से 09:30 बजे उसके साथ जोगियाडेरा भवानी मंदिर के पास मन रोड में लूटपाट मार-पीट एवं उसके साथी अरूण कुर्रे के साथ मार-पीट की घटना को आरोपियों द्वारा किया गया है। जिसके संबंध में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 411/24 धारा 309(6),126(2) बीएनएस आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान घटनास्थल निरीक्षण, घटनास्थल से आरोपियों द्वारा प्रार्थी का रास्ता रोककर नगदी रकम एवं कैमरे का सामान लूटपाट करते हुए मारपीट किए थे विवेचना दौरान पता तलाश पर आरोपी पकड़ा। पुलिस ने क्षितिज कुमार खुटे उर्फ रामा पिता स्व० संतोष खुटे 22 वर्ष साकिन भवानी मंदिर जोगियाडेरा एवं अपचारी बालक को तलब कर पूछताछ किया गया। अपराध स्वीकार करते हुए सुरेन्द्र एवं उसके एक रिश्तेदार तथा उसके दोस्त के साथ मिलकर घटना में सहयोग करना तथा रकम की लूटपाट सुरेन्द्र के दो दोस्त के द्वारा किया जाना बताया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: शिवरात्रि पर कावड़ियों के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परसदा में सेवा शिविर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 45 साल पुराने तालाब का पानी रहस्यमयी गड्ढे में समा गया,…- भारत संपर्क| शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी,…- भारत संपर्क| पत्नी से मारपीट कर निकाला घर से बाहर- भारत संपर्क| उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानी- भारत संपर्क