आर्ट ऑफ लिविंग का एडवांस कोर्स अमरकंटक में संपन्न- भारत संपर्क

0
आर्ट ऑफ लिविंग का एडवांस कोर्स अमरकंटक में संपन्न- भारत संपर्क




आर्ट ऑफ लिविंग का एडवांस कोर्स अमरकंटक में संपन्न – S Bharat News























बिलासपुर चैप्टर के द्वारा मां नर्मदा के उदगम स्थली अमरकंटक में आर्ट ऑफ लिविंग का एडवांस कोर्स की रचना की गई जिसमे 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया तीन दिवस तक चली इस शिविर में शरीर और मन को स्वस्थ रखने योग ध्यान और प्राणायाम के साधकों को मौन साधना कराया गया बैंगलोर आश्रम से आए एडवांस कोर्स टीचर स्वामी ब्रह्मनित्यानंद जी के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने जीवन को आनंद, प्रेम और उमंग से जीने की कला सीखी बिलासपुर चैप्टर के डी टी सी धीरज श्रीवास्तव बताते हैं कि व्यक्ति और परिस्थितियां जैसी हो उसे स्वीकार कर आप अपने आप को ऊर्जा से परिपूर्ण कर सकते हैं शरीर पर आपके स्वांशो का गहरा प्रभाव है स्वांशों की साधना से आपका चित्त शांत हो जाता है और जिसका सीधा लाभ आपके शरीर पर पड़ता है आज के परिवेश में जब हमारी आवश्यकताओं की सूची लम्बी होते जा रही है अपने को संयमित रखने आध्यात्मिक ऊर्जा का सहारा लेना आवश्यक हो जाता है कोर्स में सहायक के रूप में धर्मवीर सिंह, डा योंगेश कीर्ति मिश्रा ,इंदर गुरबाणी ,सुमन गुरबाणी ,अंशुला सैनी ,गीतांजलि बारेठ ,राहुल साहू दिनेश साहू अरुण साहू सक्रिय रहे।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छतरपुर: मीटिंग में किस बात पर हंसे अधिकारी कि ADM ने थमा दिया नोटिस? – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलिया चलेगा ‘पड़ोसी देश’ की चाल, विराट कोहली के खिलाफ स्ट्रैटजी का हु… – भारत संपर्क| खराब एयर क्वालिटी…अब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी बंद किए कॉलेज, जानें कब तक चलेगी…| कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट, हमारा नेशन फर्स्ट… CM मोहन यादव मुंबई में … – भारत संपर्क| ‘संबंध बनाएंगे फिर करेंगे कार्रवाई’… पुलिसकर्मियों ने किया महिला से रेप, … – भारत संपर्क