आर्ट ऑफ लिविंग का एडवांस कोर्स अमरकंटक में संपन्न- भारत संपर्क
बिलासपुर चैप्टर के द्वारा मां नर्मदा के उदगम स्थली अमरकंटक में आर्ट ऑफ लिविंग का एडवांस कोर्स की रचना की गई जिसमे 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया तीन दिवस तक चली इस शिविर में शरीर और मन को स्वस्थ रखने योग ध्यान और प्राणायाम के साधकों को मौन साधना कराया गया बैंगलोर आश्रम से आए एडवांस कोर्स टीचर स्वामी ब्रह्मनित्यानंद जी के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने जीवन को आनंद, प्रेम और उमंग से जीने की कला सीखी बिलासपुर चैप्टर के डी टी सी धीरज श्रीवास्तव बताते हैं कि व्यक्ति और परिस्थितियां जैसी हो उसे स्वीकार कर आप अपने आप को ऊर्जा से परिपूर्ण कर सकते हैं शरीर पर आपके स्वांशो का गहरा प्रभाव है स्वांशों की साधना से आपका चित्त शांत हो जाता है और जिसका सीधा लाभ आपके शरीर पर पड़ता है आज के परिवेश में जब हमारी आवश्यकताओं की सूची लम्बी होते जा रही है अपने को संयमित रखने आध्यात्मिक ऊर्जा का सहारा लेना आवश्यक हो जाता है कोर्स में सहायक के रूप में धर्मवीर सिंह, डा योंगेश कीर्ति मिश्रा ,इंदर गुरबाणी ,सुमन गुरबाणी ,अंशुला सैनी ,गीतांजलि बारेठ ,राहुल साहू दिनेश साहू अरुण साहू सक्रिय रहे।
error: Content is protected !!