एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरव साहू ने ग्राम कोटवारों की ली… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरव साहू ने ग्राम कोटवारों की ली… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। खरसिया थाने में अपराधो पर नियंत्रण और उनके रोकथाम के लिए हर महीने ग्राम कोटवारों की आवश्यक बैठक थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के द्वारा समय समय पर ली जाती है आज दिनांक 2 सितंबर को भी ग्राम कोटवारों की बैठक ली गई जिसमे आस पास के गांवों के कोटवार संघ को आहूत किया गया था जिन्हे अपराध संबंधी जानकर एवं उनसे बचाव व सावधानियां आदि विषय को लेकर जागरूक किया गया ।ग्राम कोटवारों को थाना प्रभारी द्वारा समझाइश देते हुए कहा गया की आप सभी को विशेष सावधानी और सजगता बरतते हुए ग्राम व आसपास बाहर से आने जाने वालों, संदिग्ध लोगो पर नजर रखनी है एवं कोई भी अपराधिक गतिवधि की आशंका होने पर तत्काल सूचित करने को कहा गया । गांव में आने वाले फेरी वालों व संदिग्ध दिखने वालो की पूरी जानकारी उनका नाम पता थाने में अवश्य दर्ज कराए जाए ।एवं इस प्रकार साइबर अवेयरनेस,अपराधिक गतिविधियों एवं मोबाइल फोन के जरिए सोशल मीडिया के जरिए होने वाले अपराधो की जानकारी के साथ पुलिस का हर संभव सहयोग कर अपराधो की रोकथाम करने को अपील की गई।
बता दे की थाना प्रभारी गौरव साहू द्वारा समय समय पर कोटवारों की बैठक ,क्राइम मीटिंग, गांवों में जाकर अपराधिक गतिविधियों की जांच निरीक्षण की जा रही है ताकि अपराध को होने से पूर्व ही उन्हें रोका जा सके।

उक्त बैठक में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू , उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला सहित ग्राम कोटवार,महिलाएं एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jio को दें 11 रुपए का शगुन, बदले में मिलेगा ‘Unlimited Data’ – भारत संपर्क| IPL 2025: पंजाब की जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल को मिली सजा, पाए गए दोषी – भारत संपर्क| आजम खान के बेटे की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब्दुल्ला आजम पर अब लगा इतने करोड़ क… – भारत संपर्क| शादी के बाद दुल्हन की हो गई मौत, लाश देख फफक पड़ा दूल्हा, बोला- अभी तो हम…| प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …