पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को मिला 16वां मेडल, दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर… – भारत संपर्क

0
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को मिला 16वां मेडल, दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर… – भारत संपर्क

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को अपना 16वां मेडल मिल गया है. भारत की पैरा एथलीट दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ये उनका पहला पैरालंपिक मेडल है. उन्होंने इसी साल ही जापान के कोबे में आयोजित वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी20 फाइनल में 55.82 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहकर अपने पैरालंपिक डेब्यू में मेडल अपने नाम किया.
पैरालंपिक में डेब्यू पर ही मारी बाजी
दीप्ति जीवनजी का जन्म 27 सितंबर 2003 को तेलंगाना के वारंगल जिले के कालेडा गांव में हुआ था. दीप्ति की यात्रा उन संघर्षों से भरी हुई है. दीप्ति एक ऐसे घर में जन्मी जहां आर्थिक तंगी आम बात थी. उनके माता-पिता, जीवनजी यधागिरी और जीवनजी धनलक्ष्मी के पास आधा एकड़ कृषि भूमि थी, और वे दिहाड़ी मजदूर के रूप में दूसरों के खेतों में काम भी करते थे. वारंगल में एक स्कूल मीट के दौरान भारतीय जूनियर टीम के मुख्य कोच नागपुरी रमेश की नजर दीप्ति पर पड़ी थी. यहीं से उनकी जिंदगी में नया मोड़ आ गया. अब वह पैरालंपिक में डेब्यू पर ही मेडल जीतने में कामयाब रही हैं.
हाल ही में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
जापान के कोबे में पैरा एथलेटिक वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में उन्होंने 20 मई 2024 को 400 मीटर टी20 रेस में 55.06 सेकंड का समय लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इसकी के साथ उन्होंने पेरिस पैरालिंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया था. इससे पहले, उन्होंने 2023 में एशियाई पैरा गेम्स का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने अमेरिकी ब्रेना क्लार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो 55.12 सेकंड का था.
बता दें, दीप्ति जीवनजी के ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत के पेरिस पैरालंपिक 2024 में अब कुल 16 मेडल हो गए हैं. जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल,शूटर अवनि लेखरा और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके अलावा भारत की झोली में अभी तक 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल भी आ चुके हैं. इस समय भारत मेडल टेली में 18वें नंबर पर चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: किचन से आ रही थी आवाज, पति ने जैसे ही दरवाजा खोला, कुछ ऐसा दिखा अंदर का…| ‘पंचायत’ की ‘खुशबू भाभी’ हैं बेहद ग्लैमरस, स्टाइल देख लुक्स से नहीं हटेंगी…| वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय…- भारत संपर्क| IAS, इंजीनियर, डॉक्टर…सफलता के झंडे गाड़ते हैं इस स्कूल से निकले बच्चे, एडमिशन…| श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद में धूमधाम से मनाया…- भारत संपर्क