हाथी ने फिर बरपाया कहर, एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, एक…- भारत संपर्क

0

हाथी ने फिर बरपाया कहर, एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, एक माह के भीतर चार लोगों की ले चुका है जान

कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पाली उप वन क्षेत्र के जंगलों में 4 दिन से विचरण कर रहे दंतैल हाथी ने मवेशी के बाद देर रात एक ग्रामीण को भी मार डाला। पाली के निकट मुड़ाभाटा (मादन ) में हाथी ने सुबह बैल की जान ले ली तो रात में ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। बुधवार रात करीब 9:30 बजे ठाड़पखना (हाथी बाड़ी) निवासी मेवा राम धनुहार पिता जगत राम धनुहार 60 वर्ष को सामना होने पर हाथी ने पटक- पटक कर मार डाला। दो घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यह हाथी किसानों के खेतों में लगे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। पाली वन मंडल के धारपखना घुईचुआ सर्किल में दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। पिछले एक माह में हाथी ने चार लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि हाथी रोड पार कर रहा था। इस दौरान यह घटना घटी और ग्रामीण की नजर हाथी पर नहीं पड़ी। जिसके चलते यह घटना घटी। इस घटना के बाद देखते ही देखते ग्रामीण के भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वहीं हाथी ग्रामीण को मौत के घाट उतारने के बाद हाथी गांव की तरफ घुस गया। जहां कुछ लोग घर छोडक़र भागने लगे और किसी दूसरे के घर में सहारा लेकर छुपे हुए थे। पाली रेंज के चेपारानी जंगल में अचानक पहुंचे लोनर हाथी अब आगे बढकऱ चैतमा रेंज में प्रवेश कर लिया है। लोनर ने यहां पहुंचने से पहले पोटापानी व मादन गांव में घर के बाहर बंधे दो बैल पर हमला कर दिया। जिससे एक बैल की तत्काल मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया, जिसका उपचार पशु चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा है। लोनर हाथी के क्षेत्र में पहुंचने तथा हिंसक रूप धारण कर लेने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा लोनर की निगरानी की जा रही है। वहीं आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार चांपा-जांजगीर, बिलासपुर व कोरबा जिले के जंगलों में विचरण करने के बाद लोनर हाथी सोमवार को अचानक कटघोरा वनमंडल के पाली रेंज अंतर्गत चेपारानी जंगल पहुंच गया। जंगल में 24 घंटा विचरण करने के बाद बीती रात लोनर आगे का रूख किया और मादन व पोटापानी के रास्ते चैतमा रेंज की सीमा में प्रवेश कर वहां डेरा डाल दिया। लोनर को सुबह पोटापानी गांव के आगे चैतमा रेंज के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। हाथी ने अब मवेशी के बाद ग्रामीण को मार डाला है। इससे पहले हरदीबाजार क्षेत्र में हाथी 3 महिलाओं को मार चुका है। बता दे कि कोरबा के कटघोरा वन मंडल में तीन लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद जांजगीर के पंतोरा जंगल मे डेरा डाला था। जिसके बाद बिलासपुर जंगल में था। दो दिन से कोरबा पाली वन मंडल पहुंचा और फिर से ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और हाथी पिछले एक माह से कोरबा जांजगीर चांपा और बिलासपुर वन मंडल में घूम रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …