*जशपुर कॉलेज की प्राचार्या पर शिक्षक दिवस नहीं मनाने देने का आरोप, छात्राओं…- भारत संपर्क

0
*जशपुर कॉलेज की प्राचार्या पर शिक्षक दिवस नहीं मनाने देने का आरोप, छात्राओं…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर- जशपुर के शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राचार्या डॉ. माधुरी गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने 20-20 रुपये चंदा करके शिक्षक दिवस मनाने की पूरी तैयारी की थी, लेकिन प्राचार्या ने कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने के बावजूद उसे रद्द करवा दिया।

छात्राओं ने बताया कि उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर टेंट पंडाल लगाया था, प्रोफेसरों के सम्मान एवं स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी, लेकिन प्राचार्या द्वारा अचानक कार्यक्रम रुकवा दिया गया।छात्राओं का कहना है कि कार्यक्रम की अनुमति प्राचार्या डॉ माधुरी गुप्ता से पहले ही ली जा चुकी थी, बावजूद इसके टेंट और पंडाल को बिना किसी आयोजन के हटवा दिया गया। इसके साथ ही छात्राओं ने प्राचार्या पर अक्सर दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है।

शिक्षक दिवस मनाने नहीं देने से नाराज छात्राएं प्राचार्या की शिकायत करने कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के पास पहुँच गईं। कलेक्ट्रेट पहुंचीं छात्राओं ने लिखित शिकायत देकर प्राचार्या डॉ माधुरी गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि प्राचार्या का व्यवहार लंबे समय से अनुचित रहा है, जिससे वे असंतुष्ट हैं और अब इस मामले में प्रशासनिक हस्तक्षेप की जरूरत है।इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में तनाव का माहौल है। छात्राएं न्याय की मांग कर रही हैं और अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाता है।

*मामले को ले कर जब हमने प्राचार्या डॉ. माधुरी गुप्ता से संपर्क संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया जिससे हम उनका पक्ष नही रख पाए है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान… – भारत संपर्क| हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …