प्रभु को जानने के लिए प्रीति जरुरी है- पं शिवम विष्णु पाठक – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
प्रभु को जानने के लिए प्रीति जरुरी है- पं शिवम विष्णु पाठक – भारत संपर्क न्यूज़ …

अग्रोहा धाम में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

रायगढ़, शहर के प्रतिष्ठित दादरीवाल गर्ग परिवार के श्रद्धालुगण अपने पितृगणों के मोक्षार्थ निमित 5 से 11 सितंबर तक सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं। आज कथा शुभारंभ पूर्व सुबह भव्य शोभा यात्रा सुसज्जित रथ के साथ निकली जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं शिवम् विष्णु पाठक विराजित थे। यह कलश शोभा यात्रा बाजे – गाजे, आतिशबाजी व फूलों की बारिश और मधुर भजन गीतों के साथ कथा स्थल पहुँची। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा का आत्मीय स्वागत किया। शोभायात्रा के पश्चात वेदी – पूजन किया गया फिर दोपहर में तीन बजे कथा का शुभारंभ हुआ। वहीं व्यासपीठ पर विराजित कोलकाता के सुप्रसिद्ध श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा व शिवमहापुराण कथा वाचक पं शिवम विष्णु पाठक ने आज अग्रोहा धाम में दोपहर तीन से सात बजे तक पहले दिन अपने दिव्य प्रवचनों से दादरीवाल गर्ग परिवार के श्रद्धालुओं को निहाल किए।

श्री हरि के मुखारविंद से निकली है कथा – – व्यासपीठ पर विराजित देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं शिवम विष्णु पाठक ने अत्यंत सहज – सरल ढंग से कथा का रसपान कराते हुए कहा कि तीन स्वरुप हैं श्रीहरि सरकार के पहला सत, दूसरा चित्त और तीसरा आनंद। इसलिए उन्हें सच्चिदानंद कहा गया है। यह पावन कथा साक्षात श्रीहरि के मुखारविंद से निकली है इसलिए इसकी महत्ता को जानकर हर मनुष्य को अवश्य कथा का रसपान करना चाहिए।

प्रभु से प्रीति बढ़ाएं – – श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए पं शिवम विष्णु पाठक ने कहा कि प्रभु को जानने के लिए सर्वप्रथम प्रीति जरुरी है। प्रेम होने से ही जानना व समझना होता है साथ ही श्रद्धा भी बढ़ती है और विश्वास भी होता है। इसलिए मनुष्य को चाहिए कि वह निर्मल मन से प्रभु के प्रति प्रीति करें तभी कल्याण सुनिश्चित है। इस तरह से कथा स्थल में कथा की अमृत धारा बह रही है। जिसका रसपान श्रद्धालुगण कर रहे हैं। वहीं आज दूसरे दिन नारद, कपिलदेव प्रसंग सहित अनेक कथा प्रसंग का सुंदर वर्णन होगा व 7 सितम्बर को जड़ भरत चरित्र. अजामिल प्रसंग प्रहलाद चरित्र, नृसिंह अवतार श्रीवामन अवतार कथा, रविवार 8 सितम्बर को श्रीराम अवतार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कथा, सोमवार 9 सितम्बर को श्री कृष्ण बाललीला, मथुरा गमन कंस वध,श्री गोवर्धन लीला महोत्सव दप्पन भोग कथा इसी तरह मंगलवार 10 सितम्बर को भगवान श्रीकृष्ण के अन्य विवाह राजसूय यज्ञ उद्धव गोपी संवाद. स्कमणी विवाह कथा व बुधवार 11 सितम्बर को उद्धव गीता भगवान का स्वधाम गमन, परीक्षित मोक्ष, सुदामा चरित्र व श्री सुकदेव जी गमन की कथा होगी व आगामी सोमवार, 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से स्थान अग्रोहाधाम, रायगढ़ में महाभंडारा का आयोजन होगा ।

भव्यता देने में जुटे सदस्य – – पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को भव्यता देने में प्रतिष्ठित दादरीवाल गर्ग परिवार के मामनचंद, रमेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, मोहनलाल, कमल, सुभाष, अनिल, आनंद, विकास, अरविंद सिट्टू सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।वहीं दादरीवाल गर्ग परिवार ने श्रद्धालुओं को पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क