नर्स की लापरवाही से नवजात  का काटना पड़ा हाथ, लेकिन दोषियों…- भारत संपर्क

0
नर्स की लापरवाही से नवजात  का काटना पड़ा हाथ, लेकिन दोषियों…- भारत संपर्क

एक नर्स की लापरवाही से दूध मुंहा बच्चा जीवन भर के लिए अपाहिज हो गया, लेकिन ना तो  दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई ही और ना ही बच्चे को मुआवजा मिला। परिजन मासूम को लेकर दर-दर भटक रहे हैं

चिकित्सकिय लापरवाही का हैरान करने वाला उदाहरण सामने मौजूद है। मगर परिवार को न्याय दिलाने की बजाय उन्हें सिर्फ भटकाया जा रहा है। एक बार फिर दिव्यांग शिशु के माता-पिता न्याय की गुहार लगाने कलेक्टर के पास पहुंचे।

बिलासपुर के सिम्स में चिकित्सकीय लापरवाही का हैरान करने वाला उदाहरण सामने है। डिलीवरी के दौरान नवजात के हाथ में नस खोजने के नाम पर इतनी सुइयां चुभोई गई कि घाव बन गया और फिर इस नासूर के चलते बच्चे का हाथ ही काटना पड़ा। कलेक्टर ने भी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही थी लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ। मनेंद्रगढ़, चिरमिरी के जनकपुर में रहने वाले सुखीराम फॉरेस्ट गार्ड है। पिछले साल जून में अपनी पत्नी रानी की डिलीवरी करने वे सिम्स पहुंचे थे, जहां डिलीवरी के बाद उनकी पत्नी ने एक स्वस्थ लड़के को जन्म दिया, जिसका नाम शनिश रखा गया।

इलाज के दौरान किसी कारण से बच्चे को ड्रिप लगाने की जरूरत पड़ी तो अप्रशिक्षित नर्स बच्चे के हाथ में नस नहीं खोज पाई, जिसके चलते उसने कई जगह सुईंया चुभोई, जिससे मासूम नवजात के हाथ में घाव बन गया और गैंगरीन हो गया। जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तो सिम्स के चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए। विवश हो कर माता-पिता मासूम बच्चे को लेकर लोटस अस्पताल गए लेकिन स्थिति में वहां भी सुधार नहीं हुआ। चिकित्सकों की लापरवाही के चलते मासूम का घाव गैंगरीन में तब्दील हो गया और हथेली के ऊपर तक फैल गया। जब बच्चे की हालत गंभीर हो गई तब लोटस अस्पताल प्रबंधन ने भी हाथ खड़े कर दिए। मजबूरी में बच्चे को नागपुर ले जाना पड़ा, जहां उस की जान बचाने के लिए ऑपरेशन कर उसका हाथ काटना पड़ा है। बिलासपुर के सिम्स और लोटस अस्पताल प्रबंधन पर गलत इलाज करने और उस कारण से बच्चे के अपाहिज होने की शिकायत लेकर माता-पिता सिटी कोतवाली थाने और एसपी ऑफिस का भी चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन बात नहीं बनी।

जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर से मिलकर भी इसकी शिकायत की थी। कलेक्टर ने जांच और कार्यवाही का भरोसा दिलाया था लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। ना तो दोषियों पर कार्रवाई हुई और ना ही पीड़ित परिवार को मुआवजा मिला, लिहाजा एक बार फिर पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने शुक्रवार को कलेक्टर के दरबार पहुंचा।

माता पिता की आंखों के सामने स्वस्थ नवजात का इलाज इस लापरवाही से किया गया कि बच्चे का दाहिना हाथ काटना पड़ा। अब वह जिंदगी भर के लिए अपाहिज हो चुका है। भरोसे के बावजूद कलेक्टर द्वारा भी किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है, इसलिए दोबारा दोषी चिकित्सको पर कार्यवाही और मुआवजे की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

H-1B वीजा: पुराने धारकों को तुरंत US लौटने की जरूरत नहीं, 1 लाख डॉलर फीस सिर्फ नए… – भारत संपर्क| *बगीचा में आधुनिक इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निर्माण प्रारंभ,सीएम विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर पहनें बंधेज साड़ी, यहां देखें कलर और डिजाइन| Asia Cup 2025: सुपर-4 के पहले मुकाबले में काली पट्टी बांधकर उतरी श्रीलंकाई … – भारत संपर्क| रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान का मंत्री ने किया समर्थन, कहा- बा… – भारत संपर्क