सर्पदंश से मासूम की गई जान- भारत संपर्क

0

सर्पदंश से मासूम की गई जान

कोरबा। सांप के काटने से मासूम की मौत हो गई। सीएसईबी चौकी क्षेत्र के चारपारा कोहडिया निवासी ढाई साल का श्रेयांश पटेल शुक्रवार की दोपहर घर पीछे आंगन में खेल रहा था। इसके बाद मासूम रोने लगा। मां को लगा कि चींटी या फिर कीड़े ने काटा होगा।मां बच्चे को चुप कराने बिस्तर पर ले गई और दूध पिलाने के बाद उसे सुला दी। फिर वह अपने काम में लग गई। कुछ देर बाद जब वह वापस बिस्तर पर आकर देखी तो श्रेयांश अचेत हालत में पड़ा हुआ था। उसे अनहोनी की आशंका हुई।आसपास पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया, जहां अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मासूम के पिता द्वारका पटेल ने बताया कि वह काम पर गया हुआ था। उसकी पत्नी और इकलौता बेटा घर पर था। उसे फोन पर जानकारी हुई कि श्रेयांश को सांप ने काट लिया है। जब अस्पताल पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी।मासूम छोटा था और बोल नहीं पता था। उसकी मां भी समझ नहीं पाई। उसे लगा कि बरसाती कीड़े ने काटा होगा। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया है। वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्नेक कैचर अविनाश यादव ने बताया कि अक्सर कई बार इस तरह की घटना सामने आते रहती है। सांप के काटने के बाद लोग अनदेखा कर देते हैं। उन्हें लगता है कि कोई कीड़े या फिर चींटी ने काटा होगा। समय रहते इलाज नहीं होने के कारण मौत हो जाती है। बरसाती कीड़ा काटे या फिर चींटी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

H-1B वीजा: पुराने धारकों को तुरंत US लौटने की जरूरत नहीं, 1 लाख डॉलर फीस सिर्फ नए… – भारत संपर्क| *बगीचा में आधुनिक इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निर्माण प्रारंभ,सीएम विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर पहनें बंधेज साड़ी, यहां देखें कलर और डिजाइन| Asia Cup 2025: सुपर-4 के पहले मुकाबले में काली पट्टी बांधकर उतरी श्रीलंकाई … – भारत संपर्क| रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान का मंत्री ने किया समर्थन, कहा- बा… – भारत संपर्क