ग्राम पंचायत रजगामार में नियम विरुद्ध राशि आहरण का आरोप, उप…- भारत संपर्क

0

ग्राम पंचायत रजगामार में नियम विरुद्ध राशि आहरण का आरोप, उप उपसरपंच ने जनपद पंचायत सीईओ से की जांच व कार्रवाई की मांग

कोरबा। ग्राम पंचायत रजगामार में नियम विरुद्ध राशि आहरण की जाँच एवं कार्यवाही की मांग को लेकर उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद राठौर ग्राम पंचायत रजगामार ने जनपद पंचायत कोरबा सीईओ से शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि ग्राम पंचायत रजगामार में पंच सरपंच मानदेय एवं दिनांक 28.08.2024 को मूलभूत मद से 595000 रुपए (पाँच लाख पन्चान्बे हजार रुपये) आहरण कर लिया गया है। जो कि नियम विरुद्ध ढंग से आहरण किया गया है। चूंकि ग्राम पंचायत रजगामार में नवीन सचिव द्वारा अभी तक कोई समान्य सभा आहूत नहीं किया गया है। केवल समान्य सभा बैठक की सूचना 12.08.2024 को निकाली गई एवं बैठक दिनांक 13.08.2024 को ही थी। जबकि पंचायत राज अधिनियम में स्पष्ट उल्लेख है कि बैठक की सूचना 7 दिवस पूर्व निकालने का प्रावधान है। दिनांक 13.08.2024 को बैठक निरस्त करने हेतु जनपद पंचायत सीईओ के समक्ष एवं सचिव ग्राम पंचायत रजगामार को पत्र प्रेषित किया गया था। दिनांक 14.08.2024 को पुनःमुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा छ.ग. तथा कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया गया था। जो संलग्न है। फिर भी नियम विरुद्ध राशि का आहरण कर लिया गया। जो कदाचार की श्रेणी में आता है। आहरित राशि का कार्य, बिल व्हाउचर, केशबुक तथा भौतिक सत्यापन तत्काल प्रभाव से करने की आवश्यकता है। उन्होंने नियम विरुद्ध राशि आहरण की जाँच एवं सरपंच/सचिव पर नियम विरुद्ध कार्य करने की कार्यवाही तत्काल करने की मांग की है ताकि पुनः ग्राम पंचायत रजगामार में भ्रष्टाचार पनप न सकें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क| भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …