*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारी लोगों को हाथी…- भारत संपर्क

0
*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारी लोगों को हाथी…- भारत संपर्क

 

 

जशपुर 14 सितम्बर 24/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वन विभाग के अधिकारीयों को लोगों को हाथी से सुरक्षित रहने गांव गांव में जन-जागरूकता लाने के लिए कार्यशाला , संगोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जशपुर में
झाँसी की रानी संकुल संगठन के कार्यकारी समिति के द्वारा ग्राम पंचायत खंटाडाड में वन विभाग और वन धन संरक्षण और हाथी से बचाव हेतु संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।हाथी से सुरक्षित रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बचाव उपाय संगोष्ठी में बताया गया है। अगर आप जंगल या हाथी की उपस्थिति वाले क्षेत्र में हैं, तो समूह में रहें और किसी सुरक्षित वाहन या संरक्षित स्थान पर रहें।
दूर रहना: हाथियों के करीब जाने से बचें। यदि हाथी नजदीक आ रहे हैं, तो शांत और धीरे-धीरे पीछे हटें। खाना और पानी: हाथियों के आहार और पानी के स्रोत से दूर रहें। यदि आप जंगल सफारी पर हैं, तो अपने गाइड या प्रशिक्षकों से सुरक्षा के निर्देश लें और उनका पालन करें।
इन सावधानियों से आप हाथियों के साथ सुरक्षित रह सकते हैं और उनकी प्राकृतिक आवास के साथ संयमित रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार जनाकांक्षाओं का समाधान – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर रोहित व्यास ने दिए निर्देश, धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलर्स…- भारत संपर्क| मुझे गले लगाकर कहा गॉड ब्लेस यू… शाहरुख खान से मिलकर रोने लगी डाई हार्ड फैन – भारत संपर्क| एकमुश्त पैसा जमा करें, अपना आवास वापस लें; लखनऊ में 400 लोगों के लिए निकाला… – भारत संपर्क| ओवरऑल गवर्नेंस और जवाबदेह सिस्टम पर जोर, पटना में स्वच्छ बिहार पोर्टल लॉन्च