सोसायटी भवन के लिए 5.60 लाख जारी फिर काम नहीं किया पूरा, 4…- भारत संपर्क
सोसायटी भवन के लिए 5.60 लाख जारी फिर काम नहीं किया पूरा, 4 साल से आधी अधूरी स्थिति में निर्माण कार्य, की गई शिकायत
कोरबा। विकास खण्ड करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखरीकला में वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना मद से 7 लाख रुपये की लागत से शासकीय उचित मूल्य दुकान का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। निर्माण कार्य के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी को कुल 5.60 लाख रुपये की राशि जारी किये जाने के बावजूद भी यह निर्माण कार्य पिछले 04 वर्षों से आधी-अधूरी स्थिति में शासकीय योजनाओ के प्रति लापरवाही एवं भ्रष्टाचार का प्रतीक बना हुआ है। मामले में समाजसेवी बिहारी लाल सोनी ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए प्रकरण की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।शिकायत में बताया गया है कि करतला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखकरीकला में 7 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत उपरोक्त निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायत सुखरीकला को निर्माण एजेंसी बनाया गया था। प्रशासन के द्वारा कुल 5.60 लाख रुपये राशि का भुगतान किये जाने के बावजूद भी संबंधित निर्माण एजेंसी एवं तकनीकी अमले की लापरवाही और अनावश्यक लेट लतीफी के कारण शासन द्वारा जनहित में स्वीकृत शासकीय योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को उचित समय में नहीं मिल पा रहा है। प्रकरण की जांच, दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही एवं स्वीकृत कार्य को शासकीय राशन कार्ड धारी ग्रामीण जनता की सुविधा के लिए जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए आवश्यक आदेश एवं निर्देश जारी करने की मांग उन्होंने की है।